बचपन से ही भारतीय अपने बच्चों को टेबल मैनर्स सिखाते हैं, लेकिन कई बार हम अंग्रेजी स्टाइल के तामझाम यानी छुरी, चम्मच और कांटे को अपने लजीज खाने के बीच में नहीं आने देते और देसी स्टाइल में खाने का भरपूर मजा लेते हैं.
कोई भी भारतीय यह बात अच्छी तरह जानता है कि जो मजा हाथ से खाने में आता है वो छुरी-कांटे से आ ही नहीं सकता. कल्चर मशीन के यूट्यूब चैनल बीइंग इंडियन ने अपने नए वीडियो में भारतीयों के इसी देसी अंदाज को बयां किया है.
इस वीडियो में आप भारतीयों के चाय की चुस्कियों से लेकर लस्सी पीने के देसी अंदाज को देख सकते हैं: