सलमान खान ने अपनी दिवाली पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का मेकिंग वीडियो शेयर किया है. सलमान खान ने फिल्म के इस मेकिंग वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है मेरे डायरेक्टर मेरे दोस्त.
My director, My Friend. https://t.co/ZmdRdfFpKG
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) October 17,
2015
सलमान के फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ शूटिंग करने के इमोशनल एक्सपीरियंस को इस वीडियो में शेयर किया है. इस फिल्म में सलमान और सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान शानदार तालमेल को दिखाया गया है. इस वीडियों में 'प्रेम रतन धन पायो' फिल्म के शूटिंग सीन्स के अलावा सलमान और सूरज बड़जात्या ने एक दूसरे के साथ काम करने के शानदार एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है. इस वीडियो सलमान और सूरज ने एक साथ पहले की गई फिल्मों को जिक्र और खास पल भी बखूबी शेयर किए हैं.
देखें फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की मेकिंग वीडियो: