scorecardresearch
 

मथुरा में अब पानी के लिए एटीएम!

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो जल्द ही शहर में पीने के पानी की समस्या बीती बात हो जाएगी. अगले 15 दिन में यहां पानी की आपूर्ति करने वाली एटीएम जैसी मशीन स्थापित हो सकती है. मथुरा का सोंख गांव यहां स्थित एक सोने की एक खान से मिली लगभग तीन सदी पुरानी बहुमूल्य कलाकृतियों के कारण पुरातात्विक महत्व वाला है.

Advertisement
X
पानी का एटीएम
पानी का एटीएम

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो जल्द ही शहर में पीने के पानी की समस्या बीती बात हो जाएगी. अगले 15 दिन में यहां पानी की आपूर्ति करने वाली एटीएम जैसी मशीन स्थापित हो सकती है. मथुरा का सोंख गांव यहां स्थित एक सोने की एक खान से मिली लगभग तीन सदी पुरानी बहुमूल्य कलाकृतियों के कारण पुरातात्विक महत्व वाला है.

Advertisement

सोंख हालांकि पिछले कुछ समय से पानी संकट के लिए भी जाना जाता रहा है. जिले के अधिकारियों के अनुसार, पानी को साफ करने की तकनीक आरओ से युक्त यह एटीएम मशीन उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली मशीन होगी. इस तरह की एक मशीन से 2,500 परिवारों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति हो सकेगी. पानी एटीएम मशीन से पानी लेने के लिए इच्छुक परिवारों को एक प्री-पेड कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

पेयजल की कीमत भी काफी कम रखी गई है. एटीएम मशीन से पानी लेने वाले को प्रति लीटर 10 से 20 पैसे भुगतान करना होगा, जबकि स्कूली छात्रों को पानी मुफ्त में दिया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि 20,000 लीटर वाले इस संयंत्र को स्थापित करने में करीब 18.56 लाख रुपये की लागत आएगी. सोंख को इस समय पाइप के जरिए 10 किलोमीटर दूर से पेयजल की आपूर्ति की जाती है.

Advertisement

कस्बे के कार्यकारी अधिकारी राम आसरे कमल ने बताया कि इस परियोजना पर 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसी पखवारे में पेयजल आपूर्ति करने वाले इस एटीएम मशीन के शुरू हो जाने की उम्मीद है. कमल ने बताया कि एटीएम से उपलब्ध होने वाला पानी पूरी तरह सुरक्षित, ठंडा और पीने योग्य होगा.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement