scorecardresearch
 

अचानक इस पेड़ से निकलने लगती है पानी की तेज धार! देखें VIDEO

एक गांव में ऐसा पेड़ है जिसके तने से पानी निकलता रहता है. इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. स्थानीय लोग इस पेड़ को भगवान की देन बताते हैं.

Advertisement
X
150 साल पुराने पेड़ से निकलता है पानी (Credit- Gushing Water Tree - Unususal Places)
150 साल पुराने पेड़ से निकलता है पानी (Credit- Gushing Water Tree - Unususal Places)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल पहले पेड़ से पहली बार निकला था पानी
  • 150 साल पुराना है यह पेड़

डेढ़ सौ साल पुराने एक पेड़ से रहस्यमय तरीके से पानी निकलता है. ये पेड़ शहतूत का है. यह अद्भुत नजारा सर्दियों के खत्म होने पर या भारी बरसात के मौसम में ही दिखता है. जब जमीन से लगभग 1.5 मीटर की ऊंचाई पर पेड़ के तने से पानी गिरने लगता है. स्थानीय लोग इस घटना को भगवान या फिर नेचर का गिफ्ट मानते हैं.

Advertisement

यह अनोखा पेड़ मोंटेनीग्रो देश के डिनोसा गांव में है. यूरोन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 20 साल पहले इस पेड़ से पहली बार पानी को निकलते देखा गया था. जो कि अब भी एक खास मौसम के दौरान दिखता है.

हालांकि, पेड़ से जब एक बार पानी निकलना शुरू होता है तो यह सिर्फ एक-दो दिन तक ही चलता है. यह पेड़ अब इतना पॉपुलर हो चुका है कि जब भी इससे पानी निकलता है दूर-दूर से टूरिस्ट, मीडिया और दूसरे लोग इस नजारे को देखने पहुंच जाते हैं.

Gushing Water Tree - Unususal Places

बीबीसी से बातचीत में स्थानीय निवासी एनिर हकरामाज ने कहा- इस पेड़ के ठीक नीचे एक पानी का स्त्रोत है. पानी पेड़ के खाली तने से होते हुए ऊपर पहुंचता है. और हमें ये दुर्लभ नजारा दिखाई देता है.

रिपोर्ट की मानें तो बर्फ पिघलने या ज्यादा बारिश होने की वजह से जमीन का जलस्तर बढ़ जाता है. दबाव बढ़ने की वजह से पानी जड़ों से होता हुआ खोखले तने में जमा हो जाता है और फिर जगह मिलने पर गिरने लगता है. 

Advertisement
Advertisement