केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि यह साल उस दिशा की झलक देता है, जिस ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार काम कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि निर्णय प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता के लिए काम किया जा रहा है. नई सरकार से उत्साह का माहौल बना है और लोग 8 फीसदी की विकास दर के साथ भी बेकरार महसूस कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने दावा किया कि उनके मंत्रालय ने व्यापार का माहौल सुधारने, अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और शासन में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाए हैं.
There has been transparency in the decisions that have been taken by this Govt: I&B Min Arun Jaitley pic.twitter.com/TiSlcn4Nv7
— ANI (@ANI_news) May 22, 2015
प्रधानमंत्री के विदेश दौरों का जिक्र करते हुए उन्होंने विदेश नीति के मोर्चे पर उपलब्धियां बताईं . उन्होंने कहा, 'PM मोदी ने 18 देशों का दौरा किया है और वैश्विक पटल पर भारत को अहम स्थान दिलाया है.' उन्होंने कहा कि विदेश नीति, बिजली, कोयला और खनन के मोर्चे पर सरकार ने नई पहल की है और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट शुरू किए हैं.वित्त मंत्री ने जीएसटी बिल का जिक्र करते हुए कहा कि अप्रत्यक्ष टैक्स के क्षेत्र में हम जीएसटी लाकर हम इतिहास बनाने की प्रक्रिया में हैं. उच्च टैक्स दरें कभी भी अर्थव्ययस्था के लिए फायदेमंद नहीं रहीं और हम दूर दुख रहे सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं.
High taxation rates are never economic friendly, we want to convert the distant dream into reality: Arun Jaitley pic.twitter.com/5bOCqiIjhA
— ANI (@ANI_news) May 22, 2015
The misuse of investigative agencies, is now an event of the past: I&B Minister Arun Jaitley
— ANI (@ANI_news) May 22, 2015