बाबा रामदेव सियासी समर्थन की मुहिम पर हैं. लेकिन टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने इसे उनका तरीका बताया है. केजरीवाल ने साफ कहा है कि हम इसमें रामदेव के साथ नहीं हैं.
25 जुलाई से आंदोलन पर केजरीवाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मरते दम तक जारी रहेगी. गौरतलब है कि टीम अन्ना ने 25 जुलाई से बेमियादी अनशन करने का एलान किया हुआ है.
टीम अन्ना करप्शन के आरोपों से घिरे 15 मंत्रियों के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग कर रही है. मनीष सिसौदिया ने कहा है कि अन्ना हजारे अनशन नहीं करेंगे लेकिन अनशन स्थल पर जरूर मौजूद रहेंगे.