scorecardresearch
 

हमने कोई मर्यादा नहीं तोड़ी है: केजरीवाल

संसद में सभी पार्टियों के आक्रामक रूख के बाद टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमलोगों ने कोई मर्यादा नहीं तोड़ी है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

संसद में सभी पार्टियों के आक्रामक रूख के बाद टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमलोगों ने कोई मर्यादा नहीं तोड़ी है.

Advertisement

आजतक संवाददाता अशोक सिंघल से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद को अगर अपनी इज्‍जत बढ़ानी है तो नरेंद्र कुमार की हत्‍या पर चर्चा कराए, जिन सांसदों पर आपराधिक या किसी भी तरीके के आरोप हैं उनपर कार्रवाई करें.

आजतक संवाददाता ने जब केजरीवाल से पूछा कि आपके पास सांसदों के खिलाफ क्‍या सबूत है, इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि कैग की फाइलों में सारे सबूत हैं, आजतक की वेबसाइट पर सबूत हैं, आपकी वेबसाइट (आजतक की वेबसाइट http://aajtak.in ) से हमने सबूत उठाए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने फिल्‍म पान सिंह तोमर के एक डॉयलॉग का हवाला देते हुए कहा कि जब फिल्‍म में यह कहा जाता कि संसद में तो डाकू बैठते हैं और तालियां बजती हैं, इसका क्‍या मतलब है? उन्‍होंने कहा कि नेताओं को ईमानदारी से सोचना चाहिए कि जनता उनलोगों के बारे में ऐसा क्‍यों सोचती है.

Advertisement

संसद में लाए जाने वाले प्रस्‍ताव पर पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि अगर हम गुनाहगार हैं तो कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि अगर हमारे सजा भुगतने से भारत की आम जनता को थोड़ी भी राहत मिलती है तो हमें सजा भुगत कर खुशी मिलेगी.

इससे पहले सोमवार सुबह लोकसभा में जेडीयू नेता शरद यादव ने टीम अन्ना पर हमला बोलते हुए कहा कि आंदोलन हम लोगों ने भी किए हैं. हमने भी गरीबों और मजदूरों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि टीम अन्ना अपने आंदोलन से भटक गई है. टीम अन्ना ने पूरी संसद का अपमान किया है.

ये सारा मामला रविवार को जंतर मंतर पर जद(यू) नेता शरद यादव पर की गई टिप्‍पणी को लेकर है. अन्‍ना के अनशन के दौरान मंच से एक वीडियो दिखाया गया जिसमें शरद यादव को लोकपाल पर टिप्‍पणी करते हुए दिखाया गया. इसके बाद टीम अन्‍ना के सदस्‍य मनीष सिसौदिया ने कहा, 'चोर की दाढ़ी में.. ' इस पर वहां मौजूद हजारों लोगों ने बाकी वाक्‍य पूरा कर दिया.

Advertisement
Advertisement