scorecardresearch
 

हनीमून के बाद कपल ने 600 Km दूर जाकर दोबारा रचाई शादी, वजह कर देगी भावुक

बीते माह इंग्लैंड के कॉटस्वोल्ड्स में एक कपल ने शादी रचाई और हनीमून के लिए निकल गया. लेकिन ठीक दो सप्ताह बाद उन्होंने एक और खास समारोह में दोबारा शादी रचाई. इसकी वजह जिसको भी मालूम हुई वह हैरान रह गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

लोग शादी करते हैं तो अपने परिजनों को उसमें शामिल करते हैं. रेबेका हेपेल ने अपने  बचपन के प्रेमी विल के साथ बीते माह इंग्लैंड के कॉटस्वोल्ड्स में एक खूबसूरत समारोह में 60 मेहमानों के सामने शादी के बंधन में बंध गई. लेकिन अचानक दो सप्ताह बाद कुछ खास कारण से दोनों ने कुल 360 मील (लगभग 600 किलोमीटर) की यात्रा की और एक जगह पहुंचकर फिर से शादी रचाई.

Advertisement

अल्जाइमर की मरीज हैं दादी

ये सब कुछ इसलिए किया गया था ताकि दुल्हन की दादी उस बड़े दिन में शामिल हो सकें.  रेबेका हेपेल की दादी, पैगी ड्रेकप, वर्तमान में एक केयर होम में रह रही हैं. दादी 91 वर्ष की हैं और कथित तौर पर उन्हें अल्जाइमर है. एसडब्ल्यूएनएस ने कहा, वह पहले समारोह में शामिल नहीं हो पाईं - इसलिए जोड़े ने उन्हें अपने बड़े दिन का हिस्सा बनाने के लिए इतनी दूर आकर समारोह को दोहराया.

'उन्हें हम याद थे  कि हम कौन हैं'

रेबेका हेपेल ने कहा, "यह वास्तव में एक विशेष दिन था और बहुत अच्छा था कि मेरी दादी इसका हिस्सा बन सकीं. वह बहुत खुश थीं." उन्होंने आगे कहा, "उनकी याददाश्त बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन वह जानती थीं कि हम कौन थे... और वह कहती रही कि मेरी पोशाक कितनी सुंदर है.'' एसडब्ल्यूएनएस ने कहा,  कपल जब शादी के दिन की योजना बना रहा था तो वह ये सुनिश्चित करना चाहता था कि उनकी दादी भी इसका हिस्सा बन सकें.

Advertisement

हनीमून के बाद रचाई दोबारा शादी

लेकिन उत्तरी यॉर्कशायर के सेल्बी में ओसबोर्न हाउस (जहां पेगी ड्रेकप रह रही है) को लगा कि वह कॉटस्वोल्ड्स स्थल तक लंबी यात्रा नहीं कर पाएगी. ऐसे में सिर्फ दादी के लिए बिना किसी डर के, जोड़े ने केयर होम के मैदान में दोबारा शादी की और पूरे दिन मनोरंजन की व्यवस्था की. जोड़े की पहली शादी 5 अगस्त को हुई थी. एसडब्ल्यूएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने केन्या और मॉरीशस में हनीमून मनाया और 29 अगस्त को विशेष दिन को दोहराने के लिए घर लौट आए. 

'पहली शादी जैसा था सबकुछ'

दूसरा समारोह पहले की बिल्कुल नकल जैसा था. दूसरे समारोह को भी उसी तरह सजाया गया था. यह जोड़ा स्पष्ट रूप से अपने विशेष दिन को फिर से बनाने के लिए काफी डीटेलिंग में गया. यहां तक ​​कि उन्होंने डांस भी बिलकुल पिछली बार के जैसा किया.   दुल्हन रेबेका हेपेल, जो चिपिंग नॉर्टन से हैं, ने कहा, "मैं वास्तव में चाहती थी कि वह वहां रहें. हम उम्मीद कर रहे थे कि वह सीढ़ियों नीचे आने में सक्षम होंगी. वे आईं और उन्हें ये सब बहुत पसंद आया. दुल्हन ने आगे कहा, "और क्योंकि शादी दोबारा हो रही थी तो हम दूसरी बार इतने घबराए हुए नहीं थे. सब कुछ बहुत रिलैक्स्ड था."
 

Live TV

Advertisement
Advertisement