बिल्लियां अपनी चालाकी और तेज नाक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इन दिनों एक खास तरह की बिल्ली खूब चर्चा बटोर रही है. ये अनोखी बिल्ली, फ्लोरिडा के बिल्ली संरक्षण वारिंगटन एडोप्शन सेंटर के पास है जिसे जल्द किसी परिवार की ओर से गोद लिया जाना है. सेंटर के स्टाफ ने इसे एक फिल्म कैरेक्टर के नाम पर Nanny McPhee नाम दिया है.
क्या खास है McPhee में?
दरअसल इस बिल्ली में अनोखी बात ये है कि इसकी दो नाक हैं. पहले सेंटर के स्टाफ को लगा था कि 4 साल की इस बिल्ली की बड़ी सी नाक है लेकिन बाद में एक मेडिकल चेकअप में मालूम हुआ कि उसकी दो नाक हैं. हालांकि उसे इससे कोई दिक्कत नहीं होती और वह आम बिल्ली की तरह जी सकती है. सेंटर इंतजार कर रहा है कि कोई परिवार आकर मैकफी को गोद ले और उसकी देखभाल करे.
बर्थ डिफेक्ट है लेकिन कोई दिक्कत नहीं
सेंटर की वेटरनरी ऑफिसर ब्रोकबैंक नैनी मैकफी को डॉक्टर "बर्थ डिफेक्टिव" कहते हैं. इन स्थितियों को आमतौर पर "बर्थ डिफेक्ट" के रूप में ही जाना जाता है क्योंकि वे गर्भ के अंदर विकसित होती हैं. हालाँकि, सेंटर के कर्मचारियों ने नैनी मैकफी की विकृति को विशेष रूप से दुर्लभ बताया है.
'सेंटर के स्टाफ की लाडली है'
उसके पिछले मालिक के खराब स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति के कारण नैनी मैकफी को छोड़ दिया गया था. वह अब नए घर का इंतजार कर रही है. सेंटर मैनेजर, लिंडसे केर ने कहा: "हम सभी को हमारी अनोखी नैनी मैकफी से प्यार हो गया है,वो यहां लाडली है. हम उसकी दो नाकों को देखते रहते हैं. मैकफी खूब उछल- कूद और मजे करती है और हमें उम्मीद है कि उसे नया और बेहतर घर मिलेगा.'