scorecardresearch
 

जब बॉयफ्रेंड के घर गई लड़की हो गई शर्मिंदा, ठीक करने के चक्कर में तोड़ दिया टॉयलेट का फ्लश

एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने उसके घर गई थी. बॉयफ्रेंड के घर में उसने टॉयलेट यूज किया. लेकिन टॉयलेट में उसके साथ ऐसी घटना घट गई कि जिसने उसे शर्मसार कर दिया. उसका वीडियो वायरल हो गया है. खुद लड़की ने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर बताई है. 

Advertisement
X
खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी (Pic- Kennedy Calwell/TikTok)
खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी (Pic- Kennedy Calwell/TikTok)

26 साल की एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड की फैमिली से मिलने उसके घर गई. घर में उसने टॉयलेट यूज किया. लेकिन टॉयलेट में ऐसी घटना घट गई कि लड़की शर्म से लाल हो गई. उसने इसका वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में लड़की ने पूरी कहानी बयां की है. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, लड़की का नाम केनेडी कालवेल है और वह कनाडा के वैंकूवर की रहने वाली है. उसने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाथरूम के अंदर नजर आ रही है. 

वीडियो में केनेडी के बताया कि वह बॉयफ्रेंड निक से मिलने उसके घर गई थी. यहां उसने टॉयलेट यूज किया लेकिन तभी पता चला कि फ्लश काम नहीं कर रहा है. ऐसे में केनेडी ने उसे खुद से ही ठीक करने की कोशिश की लेकिन तभी वह टूट गया. 

केनेडी कालवेल (Pic- Kennedy Calwell/TikTok)

केनेडी ने वीडियो में दिखाया कि कैसे टॉयलेट का एक हिस्सा टूट गया है और वो चूर-चूर होकर फर्श पर पड़ा है. केनेडी ने इसको अपने जीवन की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. उनके वीडियो को टिकटॉक पर 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement
बॉयफ्रेंड संग केनेडी (Pic- Kennedy Calwell/TikTok)

इस घटना को लेकर वह कहती हैं- अब मुझे न केवल अपने बॉयफ्रेंड बल्कि उसकी फ़ैमिली को भी बताना होगा कि टॉयलेट का ढक्कन कैसे टूटा. यह बहुत शर्मनाक स्थिति है. सोशल मीडिया केनेडी का वीडियो चर्चा में है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

टूटा हुआ टॉयलेट

एक यूजर ने लिखा- इसमें लड़की की कोई गलती नहीं थी. दूसरे ने कहा- अच्छा हुआ लड़की को चोट नहीं आई. एक अन्य यूजर ने कहा- अगर इसके लिए बॉयफ्रेंड कुछ गलत कहे तो लड़की को अपने रिश्ते के बारे में विचार करना चाहिए. एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा लड़के को पहले बाथरूम सही करवाना चाहिए.   

Hyderabad: गड्ढे में समा गया पूरा बाजार, कारें भी गिरीं

Advertisement
Advertisement