scorecardresearch
 

मर्दों को गालियां और टॉर्चर देकर कमाती है लाखों! बोली- बहुतों का शादी टूटने से बचाई

इंग्लैंड के फर्नहैम की अरनेई 'एरी' मैक्टन्स अपने अजीब पेशे के लिए चर्चित हैं. दरअसल उनका काम है मर्दों को टॉर्चर करना और कमाल की बात है कि मर्द खुद उसे इसके लिए पैसे देते हैं और वह इससे लाखों कमा भी रही हैं.

Advertisement
X
फोटो- twitter@Life.hu
फोटो- twitter@Life.hu

दुनिया में अजीबोगरीब पेशों की कमी नहीं. कुछ करियर तो ऐसे है कि जिनके होने पर आपको यकीन ही नहीं होगा. इंग्लैंड के सरी की एक महिला ने जब अपने काम के बारे में खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए. उसने बताया कि कैसे वह मर्दों को टॉर्चर देकर £250,000 (2.55 करोड़ रुपये) तक की मोटी कमाई कर चुकी है.  

Advertisement

टॉर्चर होने के लिए पैसे देते हैं पुरुष

फर्नहैम की 31 वर्षीय अरनेई 'एरी' मैक्टन्स , एक डॉमीनेटरिक्स के रूप में काम करती हैं, और पुरुष सचमुच उसके हाथों टॉर्चर होने के लि पैसे देते हैं. वर्बल इनसल्ट से लेकर कोड़े मारने तक, एरी अपने विवादास्पद करियर से हर घंटे £175 (लगभग 18 हजार रुपये) तक कमाती है. उसका दावा है कि अपने करियर से उसने कई शादियों को टूटने से बचाया है. वह कहती है: 'मैं हमेशा खुले विचारों वाली  रही हूं. इसलिए जब मुझे पता चला कि पुरुष टॉर्चर होने के लिए पैसे देने को तैयार हैं, तो मैं समझ गई कि मुझे अपना सपनों का करियर मिल गया.

'मैंने लोगों की शादियां टूटने से बचाई'

एरी ने कहा कि 'डोमीनेटरिक्स बनना बहुत फायदेमंद हो सकता है. कुछ ग्राहकों ने मुझे बताया है कि मैंने उनकी शादियों में कैसे मदद की. दरअसल उनकी अजीब फैनटेसीज में उनकी पार्टनर का साथ न मिलने से वह दुखी थे और ये फैनटैसी पैसे देकर पूरी कर रहे थे.

Advertisement

एक आदमी आया और बोला- मुझे कोड़े मारो

19 साल की उम्र में, उसे अपना पहला डॉमीनेटरिक्स अनुभव एक क्लब में मिला जहां उसने एक अजनबी को कोड़े मारे. वह बताती है- 'एक युवक मेरे पास आया और मुझसे उसे कोड़े मारने के लिए कहने लगा और मैं मान गई. 

बना ली खुद की वेबसाइट

एरी ने आगे बताया- 'मैंने उसके धड़ पर हल्के से कोड़े मारना शुरू कर दिया, लेकिन जैसे ही मैंने देखा कि वह यही चाहता है तो मेरी रुची इस अजीब चीज में बढ़ गई. 2011 में, 25 वर्ष की आयु में से वह एक फुल टाइम डॉमीनेटरिक्स बन गई और उसने खुद को डोमिना अरनेई कहते हुए अपनी वेबसाइट भी बना ली. डॉमीनेटरिक्स का कहना है कि उसका काम शादियां टूटने से बचाता है.

'चाहता था कि मैं पैर से उसका चेहरा रौंदूं'
 
वह कहती है- 'मुझे एक आदमी से एक दिन एक ईमेल मिला जिसमें वह चाहता था कि मैं अपने पैर की उंगलियों से उसके चेहरे को रौंदू. ये अजीब फैंटेसी है लेकिन वह यही चाहता था. 'कोई दूसरा चाहता था कि मैं उसकी बेज्जती करूँ. यह अजीब लगता है, लेकिन मुझे क्या?'

'परिवार को पेशे से दिक्कत नहीं'

आज, अरी हर महीने लगभग 20 ग्राहकों से मिलती है और उन्हें मार पीटकर ही अच्छा पैसा कमा लेती हैं. एरी ये भी बताती है कि उनके परिवार और दोस्तों को उनके इस अजीब करियर से कोई दिक्कत नहीं है. वह कहती है  'हर कोई मेरे काम को पसंद नहीं करेगा. ये कोई 9 से 5 की नौकरी नहीं है लेकिन मुझे कहना होगा, मेरे करियर में कभी कोई दिन बेकार नहीं होता.

Live TV

Advertisement
Advertisement