scorecardresearch
 

ऊंचे पहाड़ पर हवा में टंगी है ये अनोखी दुकान, चाय-पानी के लिए रस्सी से पहुंचते हैं ग्राहक

चीन की एक ऊंची पहाड़ी पर अनोखी दुकान बनी है. ये दुकान पहाड़ी से सटकर मानो टंगी हुई है और यहां पहुंचने के लिए लोगों को रस्सी से लटककर पहुंचना होता है. कमाल की बात है इतनी मुश्किल से पहुंचने पर भी इस दुकान में लोगों को बस रिफ्रेशमेंट ही मिलता है.

Advertisement
X
चीन की अनोखी दुकान
चीन की अनोखी दुकान

चीन में एक स्टोर अपनी अनोखी लोकेशन के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आप सोच रहे होंगे कि इस सुविधा स्टोर में ऐसा क्या खास है? खैर, यह एक चट्टान के किनारे 393 फीट की ऊंचाई पर लगभग हवा में टंगा हुआ है. हां, आपने सही पढ़ा यहां कुछ ऐसा ही है.

Advertisement

393 फीट की ऊंचाई पर मिलता है बस रिफ्रेशमेंट

चीन के हुनान प्रांत के शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में एक पहाड़ के किनारे लकड़ी की एक छोटा सी गुमटी टंगी है. इसे पूरी दुनिया में "सबसे असुविधाजनक" सुविधा स्टोर करार दिया गया है. Insider की रिपोर्ट के अनुसार, यह उन माउंटेनियर्स को रिफ्रेशमेंट बेचता है जिन्हें चढ़ाई के बीच में ब्रेक की आवश्यकता होती है.

फोटो सामने आई तो हो गई वायरल

इस स्टोर की एक तस्वीर भी हाल में ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 हैंडल से शेयर की गई थी. तस्वीरें शेयर होने के बाद से इसने कई लोगों का ध्यान खींचा है. ये पोस्ट एक दिन पहले ही शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब सात लाख बार देखा जा चुका है. साथ ही इसको 5 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस स्टोर पर अपने रिएक्शन शेयर किए हैं.

Advertisement

'मैं जरा दुकान तक जा रहा हूं.... मतलब'

एक व्यक्ति ने लिखा, "यह कुछ पागलपन सा और अविश्वसनीय है." दूसरे ने लिखा, "मैं इसके पीछे के कारण की कल्पना नहीं कर सकता, लेकिन यह आश्चर्यजनक है." तीसरे ने कमेंट है, "यही कारण है कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे जीवन की हर चुनौती में हमेशा एक अवसर होता है, चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न लगे."एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा, "हां, लेकिन क्या आप खरीदारी पर कोई लॉयल्टी पॉइंट अर्जित करते हैं?" "यह इस कहावत में एक नया मोड़ है कि 'मैं जरा दुकान तक जा रहा हूं.' मतलब पहाड़ चढ़ने जा रहा हूं.

 

Advertisement
Advertisement