पिछले हफ्ते हुए आम चुनाव के बाद ब्रिटिश संसद सबसे ज्यादा गे, लेस्बियन और बायसेक्सुअल सांसदों वाली पार्लियामेंट बन गई है.
स्वीडन और नीदरलैंड्स छूट गए पीछे
ब्रिटिश संसद में ऐसे सांसदों की तादाद 32 हो गई है, जो गे , लेस्बियन या बायसेक्सुअल हैं. यानी हाउस ऑफ कॉमंस के सांसदों की कुल संख्या का 5 फीसद. स्वीडन की संसद में ऐसे सांसदों की संख्या 12, जबकि नीदरलैंड्स में 10 है.
सबसे ज्यादा गे सांसद लेबर पार्टी के
'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, इन सांसदों में सबसे ज्यादा तादाद लेबर पार्टी के सांसदों की है. इनमें लेबर पार्टी के 13, सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के 12 और स्कॉटिश नेशनल पार्टी के 6 सांसद हैं.
दोबारा चुने गए 12 सांसद
पिछली संसद में गे, लेस्बियन और बायोसेक्सुअल सांसदों की संख्या 13 थी, जिनमें से 12 दोबारा चुने गए हैं. इनमें से जो एक सांसद इस चुनाव में हारा, वो हैं एरिक ऑलेरेन्शॉ. उन्हें बाथ सीट से बेन हॉवलेट ने हराया.