scorecardresearch
 

क्या आपने भी देखी है ट्रक के आकार की ये 'मछली', जानें सच

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इसे देख लोगों को लगा कि ट्रक पर एक 12 मीटर लंबी व्‍हेल मछली ले जाया जा रहा है, लेकिन अब इस तस्‍वीर की सच्‍चाई सामने आई है.

Advertisement
X
ट्रक पर लदी व्‍हेल मछली की प्रतिकृति (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
ट्रक पर लदी व्‍हेल मछली की प्रतिकृति (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 मीटर लंबी व्‍हेल मछली की फोटो वायरल
  • बेल्जियम के आर्ट ग्रुप ने बनाई मछली की प्रतिकृति

ट्रक पर रखे एक 12 मीटर (करीब 40 फीट) लंबी 'व्‍हेल मछली' की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. ट्रक के ऊपर इतनी बड़ी मछली को देख लोग भी हैरान रह गए, ऐसे में सवाल उठने लगे कि आखिर इतनी बड़ी मछली ट्रक पर आई कैसे, इसकी सच्‍चाई क्‍या है? 

Advertisement

दरअसल, इस मामले की हकीकत कुछ हटकर है. असल सी दिखने वाली यह 'व्‍हेल मछली' नकली है. ये एक प्रतिकृति है. जो ब्रिटेन के रेडकार (Redcar) और व्‍हाइटहेवन (Whitehaven) की कला प्रदर्शनी में भी नजर आ चुकी है.

इसी मछली की प्रतिकृति को लेकर एक शख्स ने ट्वीट कर दिया कि ये 'व्‍हेल मछली' ईस्‍ट यॉर्कशायर के M62 मोटरवे पर नजर आई. टॉमीजी नाम के ट्विटर यूजर ने इसे 31 मई को शेयर किया था.  

 

किसने बनाई ऐसी मछली की प्रतिकृति 
hulldailymail की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्‍कुल व्‍हेल की तरह दिखने वाली इस मछली की प्रतिकृति Captain Boomer Collective ने बनाई है. जो बेल्जियम का एक आर्ट ग्रुप है. जो लोकेशन बेस्‍ड शो करने में महारथी है, साथ ही रिय‍लिटी और फिक्‍शन के बीच ऐसी नायाब चीजें तैयार करता है. जो देखने में एकदम असली लगती हैं. 

Advertisement

इसी के तहत इस ग्रुप ने ये 12 मीटर लंबी व्‍हेल मछली तैयार की. ये व्‍हेल मछली एक रात के लिए हर लोकेशन पर इंस्‍टॉल की जाती है. वहीं, इस तरह की प्रदर्शनी का उद्देश्‍य यह होता है कि लोग पर्यावरण और प्रदूषण के प्रति भी जागरूक हो सकें और इस पर विचार करें. 

 

Advertisement
Advertisement