scorecardresearch
 

'मुझे लगा कि मैं मर गया...', व्हेल ने युवक को नाव सहित निगला, Video वायरल

समुद्र में नाव चला रहे एक युवक को व्हेल निगल गई. फिर बिना कुछ नुकसान पहुंचाए, कुछ ही सेकंड में छोड़ भी दिया. इस भयावह घटना को उस शख्स के पिता ने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
नाव सहित युवक को व्हेल ने निगला (फोटो - X/@AP )
नाव सहित युवक को व्हेल ने निगला (फोटो - X/@AP )

समुद्र में छोटी सी नौका पर सवार एक युवक को अचानक विशालकाय व्हेल ने नाव सहित निगल लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ ही सेकंड में बिना नुकसान पहुंचाए उसे समुद्र की सतह पर छोड़ भी दी.  यह घटना चिली के पैटागोनिया की है. 

Advertisement

व्हेल के साथ युवक की इस खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जब व्हेल नाव सहित युवक को निगल रही थी. उस वक्त कुछ दूरी पर ही उसके पिता भी दूसरी नाव पर सवार थे. उन्होंने तुरंत इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. 

विशालकाय व्हेल ने नाव सहित युवक को निगला
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एड्रियन सिमंकास अपने पिता डेल के साथ मैगलन जलडमरू मध्य के पास बहिया एल अगुइला में नाव चला रहे थे.  तभी एक विशालकाय व्हेल उनके नाव के नीचे आ गई और कुछ सेकंड के लिए उन्हें तथा उनकी चमकीली पीली नाव को निगल गई.

पिता ने बनाया घटना का वीडियो 
इस दौरान कुछ दूरी पर दूसरी नाव पर बैठे एड्रियन के पिता डेल अपने बेटे से शांत रहने का आग्रह करते हुए चिल्लाते रहे और इस घटना को कैमरा में कैद कर लिया. जब व्हेल युवक और उसकी नाव को अपने जबड़े में ले रही थी तो डेल चिल्ला रहे थे - शांत रहो, शांत रहो. उसने एड्रियन को आश्वस्त करते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा.  इसके बाद  व्हेल ने कुछ ही सेकंड बाद उसे बिना किसी नुकसान के छोड़ दिया.

Advertisement

मुझे लगा कि मैं मर गया...
एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए एड्रियन ने कहा कि उसे लगा कि वह मर गया है. मुझे लगा कि व्हेल ने मुझे खा लिया है.  जब मैं ऊपर आया और तैरने लगा, तो मुझे डर लगा कि मेरे पिता को भी कुछ हो सकता है. अगर हम समय पर किनारे तक नहीं पहुंच पाएंगे तो कुछ भी हो सकता है. 

किसी तरह पिता की नाव तक पहुंचने में सफल रहा युवक
पानी में कुछ पल बिताने के बाद, एड्रियन तैरकर अपने पिता की नाव तक पहुंच गए. इसके बाद पिता ने उसे तुरंत नाव पर चढ़ाया. इस घटना के बाद युवक सदमे में है. लेकिन दोनों सुरक्षित रूप से किनारे पर वापस आ गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement