scorecardresearch
 

हर Reel में 'चिन टपाक डम डम'! कहां से आया आडियो, इंस्टा पर खूब वायरल

हाल में इंस्टाग्राम पर एक रील ऑडियो वायरल हुआ है- 'चिन टपाक डम डम'. इस ऑडियो पर ढेरों रील और अब मीम भी बनने लगे हैं.लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर ये अजीब सा ऑडियो है क्या और आया कहां से?

Advertisement
X
फोटो- instagram@jaanu_editzx
फोटो- instagram@jaanu_editzx

कभी 'कच्चा बादाम', कभी 'मोए मोए' तो कभी 'तौबा-तौबा', सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ट्रेंड चल पड़ता है. इन पर कई लोग रील्स बनाते हैं तो कुछ इससे तंग आकर इसपर मीम्स भी बना देते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया के लिए ढेरों लोग इन ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं लेकिन उन्हें ये भी नहीं पता होता कि इसका मतलब क्या है. 

Advertisement

इसी तरह हाल में इंस्टाग्राम पर एक रील ऑडियो वायरल हुआ है- 'चिन टपाक डम डम'. इस ऑडियो पर ढेरों रील और अब मीम भी बनने लगे हैं.लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर ये अजीब सा ऑडियो है क्या और आया कहां से?

दरअसल, ये जाने माने कार्टून शो 'छोटा भीम' में एक कैरेक्टर का तकिया कलाम है जो कि अचानक वायरल हुआ है.

बता दें कि कुछ समय पहले ऐसे ही एक ऑडियो'मोए मोए'वायरल हुआ था जिसे लोग किसी का मजाक बनाते हुए बैकग्राउंड में ए़ड कर देते थे. ये बाहर देशों में भी खूब वायरल हुआ था लेकिन कम ही लोग ये जानते थे कि ये गाना Dzanum नाम के एलबम का है और इसे सर्बियाई सिंगर तेया डोरा (TEYA DORA) ने गाया है. इसे यूट्यब पर भी 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उसी तरह 'कच्चा बादाम' गाना भी ऐसे ही वायरल हुआ था जिसे बादाम बेचने वाले एक शख्स ने यूं ही गा दिया था.

यह शो के एक एपिसोड में विलेन टाकिया का ड़ायलॉग है, जो एक दुष्ट जादूगर है. शो में वह एक जेल में बंद है वहां कुछ जादू कर रहा है जब वह ये डायलॉग बोलता है. यह सीन 'ओल्ड एनिमीज़' एपिसोड का था. जैसे ही इस सीन का क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग इसपर एक से एक वीडियो बनाने लगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hearty Singh (@heartysingh)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement