scorecardresearch
 

जहरीली शराब पीने से मरे महान सिकंदर!

संभव है कि वैज्ञानिकों ने दो हजार वर्ष पुरानी पहेली सुलझा ली है जिससे मकदूनिया के नेता महान सिकंदर की 32 वर्ष की आयु में रहस्मय मौत हुई थी.

Advertisement
X

संभव है कि वैज्ञानिकों ने दो हजार वर्ष पुरानी पहेली सुलझा ली है जिससे मकदूनिया के नेता महान सिकंदर की 32 वर्ष की आयु में रहस्मय मौत हुई थी.

Advertisement

ओटैगो यूनिवर्सिटी के नेशनल प्वॉइजन सेंटर के डॉक्टर लियो शेप का मानना है कि हो सकता है कि गैर-हानिकर दिखने वाले एक पौधे से बनी जहरीली शराब से सिकंदर की मौत हुई हो, जिसने 323 ईसापूर्व में अपनी मौत से पहले एक बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया था.

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि सिकंदर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, जबकि अन्य का मानना है कि उसकी जश्न के दौरान गुप्त तरीके से हत्या कर दी गई थी.

शेप पिछले 10 सालों से जहरीले सबूत के बारे में अनुसंधान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आर्सेनिक और स्ट्रिकनीन के जहर के सिद्धांत हास्यास्पद हैं. अध्ययन के नतीजे 'क्लीनिकल टॉक्सिकोलॉजी' जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

Advertisement
Advertisement