हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सरहद वह लकीर है, जिसके दोनों तरफ माहौल अक्सर गर्म बना रहता है. सालों से यह सरहद संघर्ष, कूटनीति और अनगिनत कहानियों की गवाह बनी है. पाकिस्तान भले ही भारत से अलग हो गया हो, लेकिन दोनों देशों की जड़ें आज भी एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई हैं. दोनों मुल्कों में एक जैसी संस्कृति, रिवाज और परंपराओं की झलक साफ देखने को मिलती है.
'हमें किसने अलग किया'
कहीं न कहीं, इसकी कसक पाकिस्तान की आवाम में भी देखने को मिलती है, जो कभी-कभी वीडियो के जरिए सामने आ जाती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी व्लॉगर POK में खड़ी नजर आ रही हैं. सामने नीलम नदी बह रही है. वह कैमरे में POK का नजारा दिखाती हैं और फिर अपने व्लॉग में कहती हैं कि इंडिया मेरे सामने है, बस 5 किलोमीटर की दूरी पर. मुझे यह अहसास हो रहा है कि हमें आखिर किसने अलग किया? किशनगंगा झेलम की एक सहायक नदी है जिसे पाकिस्तान में नीलम नदी कहा जाता है.
देखें वीडियो
'आखिर हमें कौन बांट रहा है'
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में वह लिखती हैं कि मैं इस बारिश में एक घंटे तक बैठी और कश्मीर के इस खूबसूरत नजारे को निहारती रही. आखिर हमें कौन बांट रहा है? यह नदी! आखिर मसला क्या है? आज, महज 5 किलोमीटर की दूरी से हम सीमा के उस पार देख सकते हैं, लेकिन उसे पार नहीं कर सकते.
'नदी ने नहीं, नफरत ने अलग किया'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आईं. किसी ने कहा कि अफसोस मत करिए, यह सब पाकिस्तान की ही देन है. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि जहां से आप वीडियो बना रही हैं, वह हिस्सा भी पाकिस्तान ने कब्जा किया है. इसे 'आजाद कश्मीर' नहीं, बल्कि 'पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर' कहिए. किसी ने कमेंट करते हुए कहा कि, सारा दोष एक नदी पर डालना गलत है, इसके लिए नदी नहीं, बल्कि नफरत जिम्मेदार है.