scorecardresearch
 

ना घंटी बजाई, ना दरवाजा खटखटाया, महिला के घर में घुस गया डिलीवरी बॉय!

न डोरबेल बजाई और न दरवाजा खटखटाया ...और घर के अंदर फूड डिलीवर करने शख्‍स आ धमका. महिला ने इस डिलीवरी बॉय की कारस्‍तानी टिकटॉक पर बयां की है.

Advertisement
X
पीड़ि‍त महिला एमी ने टिकटॉक पर बयां की डिलीवरी बॉय की कारस्‍तानी (Tiktok)
पीड़ि‍त महिला एमी ने टिकटॉक पर बयां की डिलीवरी बॉय की कारस्‍तानी (Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Uber Eats ने मामले पर दी सफाई
  • महिला ने टिकटॉक पर बताई शख्‍स की कारस्‍तानी

एक महिला ने फूड डिलीवरी बॉय की चौंकाने वाली हरकत के बारे में बताया है. महिला का कहना है कि फूड डिलीवरी बॉय ने ना तो उनके घर का दरवाजा खटखटाया, न डोरबेल बजाई, वो मुख्‍य दरवाजे से सीधे घर के अंदर दाखिल हो गया. फूड डिलीवरी बॉय की हरकत देख महिला भी सन्‍न रह गई.

Advertisement

एमी नाम की महिला ने यह पूरी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है. उन्‍होंने बताया कि उबर ईट्स (Uber Eats) का ड्राइवर उनका ऑर्डर लेकर आया था. जिसके बाद वह सीधे घर में दाखिल हो गया.

एमी ने वीडियो में कहा, 'उबर ईट्स को अपने डिलीवरी ड्राइवर्स से बात करनी चाहिए, मैंने ऐप में चेक किया तो पता चला कि वह घर के अंदर आ गया है, इस दौरान मैं ऊपर वाली छत पर थी.'

एमी ने बताया कि ना तो उसने डोरबेल बजाई, ना दरवाजा खटखटाया. वह सीधे घर के अंदर आ गया. महिला ने बताया कि जब डिलीवरी बॉय आया तब उनके घर का दरवाजा खुला था.

जब डिलीवरी बॉय से महिला ने पूछे ये सवाल 
एमी ने वीडियो में यह भी बताया कि डिलीवरी बॉय जब उनके घर में दाखिल हो गया तो उन्‍होंने उससे पूछा, 'तुम मेरे घर के अंदर इस तरह कैसे आ गए... घर के अंदर क्‍या कर रहे हो?' इस पर उसने जबाव दिया और कहा, 'ये रही आपकी डिलीवरी'. इस पर एमी ने उससे कहा कि कम से कम डोरबेल तो बजानी चाहिए थी.

Advertisement

एमी का यह वीडियो कई लाख बार देखा गया है. एमी के पोस्ट पर कई यूजर्स ने भी कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- हो सकता कि उसने ये सोचा हो कि यह पोर्च है, हमारे साथ भी अमेजन के मामले में ऐसा हो चुका है. तब ड्राइवर अपमानित हुआ था. एक दूसरे यूजर ने लिखा, आप हमेशा अपने दरवाजे बंद रखा करो. वहीं एक यूजर ने इसे काफी आश्‍चर्यजनक बताया. 

उबर का आया जबाव 
इस मामले में उबर के प्रवक्‍ता का बयान भी आया. उबर ने कहा, 'जो भी बताया गया है, वो बिल्‍कुल भी स्‍वीकार्य नहीं है. इस मामले की हम जांच कर रहे हैं. जो भी लोग डिलीवरी कर रहे हैं, वे हमारी गाइडलाइंस का पालन करें, अगर वे इसका पालन नहीं करते हैं तो वे लोग हमारी ऐप को एक्‍सेस नहीं कर पाएंगे.' 
 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement