scorecardresearch
 

जब लंदन में 'धूम मचाले' की धुन से हुआ किंग चार्ल्स का स्वागत, वायरल हुआ वीडियो 

जब लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचे, तो किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का स्वागत बॉलीवुड की हिट फिल्म 'धूम' के गाने 'धूम मचाले' की धुन से हुआ. यह म्यूजिकल परफॉर्मेंस 'श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड' ने किया, जोकि एक फेमस हिंदू स्कॉटिश पाइप बैंड है. यह बैंड अपने भारतीय अंदाज में देसी ट्विस्ट के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X
धूम मचाले धुन के साथ किंग चार्ल्स कैमिला का स्वागत
धूम मचाले धुन के साथ किंग चार्ल्स कैमिला का स्वागत

किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे का है, जहां 10 मार्च को 60वां Commonwealth Day 2025 सेलिब्रेट किया गया. जब ब्रिटिश शाही परिवार अपने सालाना कॉमनवेल्थ डे समारोह के लिए एक साथ आए तो बैंड ने किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला के स्वागत में बॉलीवुड फिल्म 'धूम' के गाने की धुन 'धूम मचाले' बजाया. यह देखकर बॉलीवुड फैंस हैरान हैं.

Advertisement

देसी ट्विस्ट के लिए फेमस है बैंड
जब लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचे, तो किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का स्वागत बॉलीवुड की हिट फिल्म 'धूम' के गाने 'धूम मचाले' की धुन से हुआ. यह म्यूजिकल परफॉर्मेंस 'श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड' ने किया, जोकि एक फेमस हिंदू स्कॉटिश पाइप बैंड है. यह बैंड अपने भारतीय अंदाज में देसी ट्विस्ट के लिए जाना जाता है.

 

पहले एडिटेड वीडियो मान रहे सोशल मीडिया यूजर्स
वेस्टमिंस्टर एब्बे में उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से भारतीयो को हैरान कर दिया. कई लोगों को लगा कि यह वीडियो शायद एडिटेड है, लेकिन बाद में बीबीसी ने, जिसने कॉमनवेल्थ डे समारोह की रिपोर्टिंग की और द कॉमनवेल्थ की आधिकारिक वेबसाइट https://thecommonwealth.org/commonwealth-day पर समारोह की वीडियो शेयर की गई. तब जाकर कंफर्म हुआ कि वाकई में किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला के स्वागत में "धूम मचाले" की धुन बजी थी.

Advertisement

इंटरनेट पर छाया वीडियो
देसी धुन के साथ ब्रिटिश शाही परिवार के वेलकम का यह वीडियो सबसे पहले 'श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड' ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उनकी पोस्ट में लिखा था: "श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड लंदन को वेस्टमिंस्टर एब्बे में कॉमनवेल्थ डे समारोह में किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला की सम्मानित मौजूदगी में परफॉर्म करने का सम्मान मिला. यह एकता, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाने वाला एक यादगार पल था. यह बैंड पहले भी शाही परिवार के सामने कई बार परफॉर्म कर चुका है."

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद यूजर्स की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. एक यूजर ने लिखा, "उस दिन बैंड मास्टर ने कमाल कर दिया." दूसरे ने मजाक में कहा, "ये तो ऋतिक रोशन हैं, जो कैमिला बनकर आए हैं." किसी ने लिखा, "ये धूम 4 का लीक वीडियो है." एक और यूजर ने कहा, "वो हीरे के लिए आ रहे हैं, सबको तैयार रहना चाहिए."

बता दें कि "धूम" बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्म सीरीज में से एक है. पहली फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और अब तक इसके तीन भाग आ चुके हैं. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा हर भाग में नजर आए, लेकिन हर नई फिल्म में एक नया विलेन रहा है. पहली मूवी में एक्टर जॉन अब्राहम ने चोर की भूमिका निभाई, तो दूसरे में एक्टर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने लुटेरे का किरदार निभाया. "धूम 3" में एक्टर आमिर खान ने पहली बार डबल रोल निभाया. अब अभी "धूम 4" को लेकर भी चर्चा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement