scorecardresearch
 

नौकरी गई तो लड़की ने शुरू किया घूमना, 5 स्टार होटल्स में बिताती हैं रातें!

जॉब से निकाले जाने के बाद लड़की ने Travel Vlog शुरू किया. अब वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बन गई हैं. उनका ज्यादातर समय होटल में बीतता है. वह भी 5 स्टार होटल में. उनका दावा है कि उनके लिए अपार्टमेंट में रहने से सस्ता होटल में रहना है. वह ऐसे होटल में रहती हैं जहां खाना मुफ्त मिलता है.

Advertisement
X
पार्ट-टाइम ट्रैवल एजेंट के तौर पर भी काम करती हैं एश्ली (Ashley/Instagram)
पार्ट-टाइम ट्रैवल एजेंट के तौर पर भी काम करती हैं एश्ली (Ashley/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3.5 लाख में लड़की ने 5 स्टार होटल में बीताएं 103 रातें
  • 5 स्टार होटल में लड़की को मिलता है फ्री ब्रेकफास्ट

एक महिला इंफ्लूएंसर का कहना है कि उनके लिए 5 स्टार होटल में रहना एक अपार्टमेंट रेंट लेने से ज्यादा सस्ता है! एश्ली, ट्रैवल ब्लॉगर हैं और उनका ज्यादातर समय लग्जरी होटलों में ही बीतता है.

Advertisement

हालांकि, एश्ली ने यह भी कहा है कि उनकी जिंदगी हमेशा इतनी ग्लैमरस नहीं रहती है जितनी फोटो-वीडियो में दिखती है.

एक यूट्यूब वीडियो में एश्ली ने बताया कि उनके लिए एक अपार्टमेंट में रहने से सस्ता होटल में रहना है. बता दें कि वह इससे पहले कॉरपोरेट जॉब करती थीं. लेकिन साल 2019 में ही उनकी नौकरी चली गई.

एश्ली ने कहा- साल 2020 में मैरियट प्रॉपर्टीज में मैंने करीब 3.5 लाख रुपए में 103 रातें बिताई. मैरियट होटल्स में रुकने का यह फायदा है कि वहां रोजाना फ्री में ब्रेकफास्ट मिलता है.

Vlog में एश्ली ने एक खास दिन को दिखाया. उन्होंने chicken enchiladas, एक फ्रूट प्लेट, हर्बल टी और कॉफी ऑर्डर करते हुए वीडियो बनाया. यह सब फ्री में उनके रूम में लाया गया था.

ब्रेकफास्ट के बाद एश्ली कुछ काम में लग गईं. उन्होंने कहा- मेरे काम को लेकर बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं. मैं फुल-टाइम ट्रैवल करती हूं लेकिन बिहाइंड द सीन, मुझे और भी काम करने पड़ते हैं, जो आपलोग नहीं देखते हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह उतना एक्साइटिंग भी नहीं है. मेहनत काफी करना पड़ता है.

Advertisement

काम के दौरान एश्ली का ज्यादातर समय vlogs को एडिट करने में बीतता है. इसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती हैं. एक्स्ट्रा इनकम के एश्ली अपने ब्लॉग में खुद के बनाए ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स कोर्स के बारे में बताती हैं.

एश्ली, अमेजन के एफिलिएट प्रोग्राम की भी मेंबर हैं, इसकी वजह से उनके फॉलोअर्स की खरीदारी पर उन्हें मनी बैक मिलता है. वह पार्ट-टाइम ट्रैवल एजेंट के तौर पर भी काम करती हैं और वह अपने फॉलोअर्स के लिए ट्रिप्स भी ऑर्गेनाइज करवाती हैं.

Advertisement
Advertisement