scorecardresearch
 

'मैं 5 'गर्लफ्रेंड' संग रात गुजारता हूं', स्टार खिलाड़ी ने बताया सक्सेस का राज

एक स्टार खिलाड़ी ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे 5 'गर्लफ्रेंड' संग रात बिताते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का राज भी इन्हीं 'गर्लफ्रेंड' को बताया था, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड का मतलब वो नहीं था, जो पहली नजर में लोगों को लगा था.

Advertisement
X
Erling Haaland (instagram)
Erling Haaland (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्लिंग हॉलैंड ने किया था खुलासा

फुटबॉल जगत में शानदार स्ट्राइकर में गिने जाने वाले नॉर्वे के फुटबॉलर अर्लिंग हॉलैंड आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. चर्चा उनके बोरुसिया डॉर्टमुंड क्लब से इंग्लिस प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी में ट्रांसफर को लेकर है. इस ट्रांसफर की खबरों के अलावा हॉलैंड एक और वजह से चर्चा में हैं. असल में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी 5 गर्लफ्रेंड हैं, और वह उन सभी के साथ रात बिताते हैं. 

Advertisement

फुटबॉल के मैदान पर दनादन गोल दागने वाले अर्लिंग हॉलैंड ने अपने इस बयान से सभी को चौंका दिया था. नॉर्वे की लोकल मीडिया से हुई बातचीत के दौरान अर्लिंग हॉलैंड ने ये बात कही थी.

लेकिन असल में अर्लिंग हॉलैंड ने गेंदों को गर्लफ्रेंड कहा था. उन्होंने कहा था कि वे अपने प्रत्येक हैट्रिक के लिए 5 गेंदों के साथ सोते हैं. उनके शब्द थे- मैं बिस्तर में होता हूं और उनके साथ अच्छा लगता है. मैं उन्हें हर रोज देखता हूं. वे मेरी गर्लफ्रेंड्स हैं.

साल 2020 में बोरुसिया डॉर्टमुंड क्लब से जुड़े हॉलैंड जल्द ही क्लब को छोड़ने वाले हैं. डॉर्टमुंड के बाद उनका नया ठिकाना इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी हो सकता है. 

इससे पहले भी अर्लिंग हॉलैंड का नाम स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना के साथ जुड़ चुका है, लेकिन हॉलैंड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपनी एंट्री करना ठीक समझा.

Advertisement

अर्लिंग हॉलैंड युरोपियन फुटबॉल में अपनी गोल स्कोरिंग एबिलिटी के लिए खासे प्रसिद्ध हैं. उन्होंने जर्मनी में खेली जाने वाली बुंडेस्लीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए 66 मुकाबलों में 61 गोल दागे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement