अगर यह बात आपके लिए चौंकाने वाली है कि मशहूर पोर्न स्टार सनी लियोन को भी कोई असहज कर सकता है तो इसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे कि हाल ही में सनी जिनसे असहज हुईं वह कोई और नहीं बल्कि बच्चे थे.
देखें....प्रशंसकों के लिए सनी लियोन का 'हॉट' तोहफा
हाल ही में ‘हेट स्टोरी 2’ के आइटम नंबर ‘पिंक लिप्स’ की शूटिंग के सिलसिले में सनी एक स्टूडियो में थीं. हुआ यूं कि जब वह अपने सिजलिंग मूव्स से इस आइटम नंबर को अधिक से अधिक हॉट बनाने की कोशिश कर रही थी तभी उनकी नजर स्टूडियो में चोरी छुपे घुस आए कुछ बच्चों पर पडी.
सनी लियोन को इंप्रेस करने में लगे टीवी के लवर ब्वॉयज
सूत्रों की मानें तो वह सनी को जिस तन्मयता से देख रहे थे उसे देखकर सनी के प्रति उनकी दीवानगी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता था. जब सनी ने इन बच्चों को देखा तो उन्होंने शूटिंग रोक दी.
देखें...लड़कों की ये खूबी सनी लियोन को कर देती है बेकाबू
सिर्फ यही नहीं प्रोडक्शन वालों से कहकर उन्होंने न सिर्फ उन बच्चों को वहां से निकलने को कहा बल्कि यह भी समझाया कि अभी उनकी उम्र इस तरह की चीजों में पड़ने की नहीं है.
जैसे तैसे करके जब बच्चों ने सेट छोडा तब कहीं जाकर सनी ने फिर से शूटिंग शुरू की. इसमें दो राय नहीं कि सनी के दीवानों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों का नाम शामिल है लेकिन जिस तरह सनी अपने चाहनेवालों में सिर्फ बड़ों का साथ चाहती हैं वह काबिले गौर है.