दुनिया का हर इंसान खास है. कुदरत हर इंसान को कुछ ऐसा देती है जो उसे खास बनाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे ही लोगों को सहेजकर रखता है और दुनिया के सामने लाता है. हाल ही में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे 2024 के मौके पर ऐसा ही कुछ हुआ.
लंदन के प्रतिष्ठित सवॉय होटल में दुनिया की सबसे छोटी महिला और सबसे लंबी महिला की मुलाकात करवाई गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
रुमेसा गेलगी जिनके नाम दुनिया के सबसे लंबी महिला होने का खिताब है. ये तुर्की की हैं, जिनकी उम्र 27 साल की है, और वेब डेवलपर का काम करती हैं. इनकी लंबाई है 215.16 सेंटीमीटर (7 फीट 1 इंच). दूसरी तरफ हैं ज्योति आमगे, जो भारत की हैं. इनकी लंबाई है 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 1 इंच).इस दिलचस्प मुलाकात का एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
देखें वायरल वीडियो
रुमेसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत करते हुए कहा-ज्योति से पहली बार मिलना अद्भुत था.वह सबसे खूबसूरत महिला हैं. मैं उन्हें बहुत समय से मिलने का इंतजार कर रही थी.
देखें तस्वीरें
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, हम दोनों के बीच ऊंचाई का अंतर था, जिससे आंखों का संपर्क बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता था, लेकिन यह अनुभव बहुत अच्छा था.
ज्योति ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, टमैं आमतौर पर लोगों को ऊपर देखती हूं, जो मुझसे लंबे होते हैं, लेकिन आज मुझे ऊपर देख कर दुनिया की सबसे लंबी महिला को देखना बहुत खुशी की बात थी.
कौन हैं ज्योति आमगे
ज्योति आमगे भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने वाली महिला हैं. उन्होंने 2009 में सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था. बता दें, उन्हें ;बड़ी बहन नामक टीवी शो के लिए लोकप्रियता मिली, जिसमें वे मुख्य भूमिका में थीं. इसके अलावा, ज्योति को ;अमेरिकन हॉरर स्टोरी' जैसे अंतरराष्ट्रीय टीवी शो और फिल्म 'लिटिल वर्ल्ड' में भी देखा गया.