इंस्टाग्राम पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक मोर और बाघिन के बीच रोमांचक टकराव को दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगल में घूम रहे मोर पर अचानक एक बाघिन ने हमला कर दिया.
ये वीडियो उन लोगों को हैरान कर रहा है जो मानते थे कि मोर उड़ नहीं सकते. दरअसल, मोर खतरे से बचने के लिए थोड़ी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 27 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और इसे @rawrszn इंस्टा पेज से शेयर किया गया है.
क्या है वीडियो में..
वीडियो में देखे जाता है कैसे एक मोर जंगल में घूम रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से एक बाघिन ने उस पर हमला कर दिया. दोनों के बीच सिर्फ कुछ ही इंच की दूरी थी, लेकिन मोर ने तेजी से उड़ान भर ली.
देखें वीडियो
बाघिन ने अपने पंजों से मोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोर पेड़ की ऊंचाई तक पहुंच चुका था. वीडियो को कैप्शन है-जरूरत पड़ने पर मोर भी उड़ सकते हैं. शिकार में नाकाम रहने के बाद, बाघिन अपने चार शावकों के पास लौट आई.
इस दिलचस्प वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. किसी का कहना है मुझे अब पता चला मोर उड़ते भी हैं. किसी का कहना है की एक ही फ्रेम में भारत के राष्ट्रीय पशु और पक्षी. और कोई कहता नजर आ रहा है कि क्या टाइगर बनेगा रे तू.. एक मोर का शिकार तो तुझसे हो नहीं पा रहा है.