आपने देश दुनिया में सीरियल किलर्स से जुड़ी तमाम खबरें देखी होंगी. बिना वजह भी कैसे ये मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, ये रेप करते हैं और हत्या करते हैं. कई मामलों में तो शव के साथ भी दरिंदगी की जाती है. अब एक रिपोर्ट में खुद को 'डेमोनोलॉजिस्ट' बताने वाले एक शख्स ने इसके पीछे के कारणों के बारे में बताया है. डेमन का मतलब राक्षस होता है. इस शख्स का नाम क्रिस डेफ्लोरियो है. वो अमेरिका के रहने वाले हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क ने दशकों तक हत्यारों पर स्टडी की है और देशभर में भूत प्रेत भगाने का काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिस ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में 19 साल तक एक अफसर के तौर पर काम किया है. इसके बाद वो 'धार्मिक डोमोनोलॉजी (दानव विज्ञान)' में रुचि लेने लगे. फिर उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम भूत प्रेत भगाने का काम शुरू कर दिया.
किन दो चीजों से होते हैं मोटिवेट
उनका कहना है कि वो न्यूयॉर्क डेमॉनिक इन्वेस्टिगेशन का संचालन करते हैं. ये एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो मानव हत्या की प्रवृत्ति वाले लोगों से बुरी आत्माओं को दूर करने की कोशिश करती है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि चेतावनी भरे संकेतों के माध्यम से जनता और कानून प्रवर्तन को शिक्षित किया जा सकता है कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.' उन्होंने बताया कि सबसे कुख्यात सीरियल किलर अकसर जिन दो चीजों से प्रेरित होते हैं, वो पावर और कंट्रोल है. इसके साथ ही ये अन्य सीरियल किलर्स से प्रेरित होकर भी खुद सीरियल किलर बन जाते हैं.
बताया कैसे पा सकते हैं छुटकारा
क्रिस ने कहा, 'इस तरह के हत्यारों द्वारा की गई बुराई ने समाज को आतंकित कर दिया है और आज हमारे जीवन जीने के तरीके को बदल दिया है.' उनका मानना है कि अन्य सीरियल किलर डार्क आर्ट्स से प्रेरित होते हैं और ऐसा लगता है कि वो बुरी आत्माओं के अधीन हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के सीरियल किलर्स के बारे में शिक्षा और जागरुकता ही भयानक हत्याओं को रोकने का काम कर सकती है.
क्रिस का कहना है, 'मुझे एक महीने में सौ से अधिक कॉल आते हैं. भूतिया घरों से लेकर परिवार के सदस्यों की आत्माओं तक के मामले होते हैं.' क्रिस और उनकी पत्नी देश भर में ट्रैवल कर भूत भगाने का काम करते हैं. उन्होंने उस महिला का भी उदाहरण दिया, जिसने 'दुनिया खत्म होने के डर' के चलते अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी.