scorecardresearch
 

पानी में नहाते दिखा दुर्लभ सफेद हिरण, वीडियो हुआ वायरल

ट्विटर पर सफेद हिरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को स्वीडन का बताया जा रहा है. कई लोग इसे बेहद खूबसूरत हिरण कह रहे हैं. वीडियो को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक व्‍यूज मिले हैं. इस वीडियो पर काफी यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. सफेद हिरण को काफी दुर्लभ माना जाता है.

Advertisement
X
सफेद हिरण का वीडियो वायरल हो गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
सफेद हिरण का वीडियो वायरल हो गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)

सफेद हिरण (White Moose) का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. यह पानी से गुजरता दिख रहा है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्‍वीडन का है. वीडियो पुराना है, लेकिन ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद फिर से चर्चा में आ गया है.   

White Moose की आबादी दुनिया में काफी कम है. ट्विटर पर इसे गैब्रिएल कोर्नो (Gabriele Corno) नाम के यूजर ने शेयर किया. उन्होंने लिखा कि White Moose का यह वीडियो स्‍वीडन के वार्मलैंड काउंटी का है. इस वीडियो को हैंस नीलसन (Hans Nilsson) नाम के शख्‍स ने रिकॉर्ड किया था.

वीडियो वायरल होने के बाद हैंस नीलसन ने 'Storyful' को बताया कि यह वीडियो उन्‍होंने 5-6 साल पहले रिकॉर्ड किया था. नीलसन ने बताया कि वह प्रकृति प्रेमी हैं. उन्‍होंने स्‍वीडन के स्‍वैरिए रेडियो (Sveriges Radio) से कहा कि White Moose को देखना ठीक वैसा ही था जैसे कि अफ्रीका में तेंदुआ को देखना. 

White Moose काफी दुर्लभ जानवर है. नीलसन ने स्‍थानीय रिपोर्टर्स को बताया कि पश्चिमी वार्मलैंड में 50 White Moose रह गए हैं. 

Advertisement

ज्‍यादा तापमान पसंद नहीं करता है White Moose
स्‍वीडन के अलावा यह कनाडा, अमेरिका के अलास्‍का में भी पाया जाता है. वैसे यह जानवर एक खास तापमान में रहना पसंद करता है, अगर 50 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर तापमान हो जाए तो वह इस जानवर के लिए मुफीद नहीं होता.

White Moose के वायरल वीडियो पर तमाम यूजर्स के रिएक्‍शन आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा- काश यह मुझे मिल जाए, मैं इसका नाम ब्रूस या कुछ और रखूंगा. वहीं कई लोगों ने अपने कमेंट में लिखा- क्‍या शानदार जानवर है?

कुछ लोग तो इसकी सुंदरता पर मंत्रमुग्‍ध दिखे. वैसे गैब्रिएल कोर्नो के ट्वीट करने के बाद वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख से अधिक व्‍यूज वीडियो को मिल चुके हैं. 75 हजार से ज्‍यादा रीट्वीट और 6 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

Extraordinary White Moose was my nickname in college https://t.co/Y1eUE273Qz

 


 

 

Advertisement
Advertisement