scorecardresearch
 

कौन हैं पहली यात्री फ्लाइट लेकर अयोध्या आए पायलट आशुतोष शेखर? बना चुके ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ayodhya: इंडिगो की पहली यात्री फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी और अब वह अयोध्या पहुंच भी गई है. हम आपको इसके पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर के बारे में बता रहे हैं. कैप्टन आशुतोष के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार अशुतोष बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने पटना के सेंट केरंस स्कूल से पढ़ाई की है.

Advertisement
X
Photo- Instagram@biharipilot
Photo- Instagram@biharipilot

अयोध्या में तैयार भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ गया है. साल 2024 में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. लेकिन इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी आज अयोध्या में हैं. यहां  रोड शो के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के ठीक बाद इंडिगो की एक यात्री फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी और अब वह अयोध्या पहुंच भी गई है. 

Advertisement

इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर अयोध्या आए हैं. फ्लाइट के टेकऑफ अनाउंसमेंट में उन्होंने कहा 'मैं भाग्यशाली हूं कि इंडिगो ने मुझे इस खास उड़ान की कमान संभालने का मौका दिया. ये हमारे और हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है. उम्मीद करते हैं कि हमारे साथ आपकी यात्रा मंगलमय होगी.' 

बिहार के रहने वाले हैं पायलट अशुतोष शेखर  

यहां हम आपको कैप्टन आशुतोष शेखर के बारे में बता रहे हैं. कैप्टन आशुतोष के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार अशुतोष बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने पटना के सेंट केरंस स्कूल से पढ़ाई की है. एक काफी अनुभवी पायलट होने के साथ- साथ आशुतोष के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. 

हाइहेस्ट स्पीड फ्लाइट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैप्टन आशुतोष के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वे 1996 में एक छात्र पायलट के रूप में सिविल एविएशन में शामिल हुए. उनके पास 11,000 घंटे से अधिक का फ्लाइंग का अनुभव है. 2015 से वह 5 सालों तर एक लाइन ट्रेनर रहे हैं और 2020 में ऑडिट पायलट के रूप में इंडिगो में फ्लाइट ऑपरेशंस सेफ्टी टीम में शामिल हुए. उनके पास कमर्शियल रूट पर हाइहेस्ट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वे डॉमेस्टिक रूट पर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय पायलट हैं.

Advertisement

पीएम मोदी के हैं खास

कैप्टन आशुतोष शेखर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास माने जाते हैं. इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैप्टन आशुतोष के जन्मदिन पर बधाई दी गई थी जिसे कैप्टन आशुतोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 अगस्‍त 2023 को पोस्‍ट किया था.

वहीं राम मंदिर से नाते की बात करें तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के प्रमुख ट्रस्टियों में से एक कामेश्वर चौपाल का भी कैप्टन आशुतोष शेखर के परिवार से पुराना नाता है. कुछ समय पहले  कामेश्वर चौपाल ने पटना में आशुतोष के घर पहुंचकर उनके माता पिता और उनसे मुलाकात भी की थी. इसकी फोटो भी आशुतोष शेखर ने इंस्‍टा पर शेयर की हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement