scorecardresearch
 

फ्लाइट में सिगरेट, बीच सड़क बैठ शराब... कौन है ये बॉबी कटारिया?

सड़क के बीचोबीच शराब पीने और फ्लाइट में सिगरेट का धुआं उड़ाने की वजह से बॉबी कटारिया नाम का शख्स विवादों में आ गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद उसकी जांच की जा रही है. वहीं, बॉबी ने कहा है कि वह विदेश में फ्लाइट में सिगरेट पी रहा था. एक वीडियो में वह खुद को 'विलेन' संबोधित करता हुआ दिखता है.

Advertisement
X
बीच सड़क पर शराब और प्‍लेन के अंदर सिगरेट पीने के कारण बॉबी कटारिया विवादों में आ गया है.
बीच सड़क पर शराब और प्‍लेन के अंदर सिगरेट पीने के कारण बॉबी कटारिया विवादों में आ गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर है काफी पॉपुलर
  • 2018 में एक्‍सटॉर्शन का केस दर्ज हुआ था

Who is Bobby kataria: गुरुग्राम का रहने वाला यूट्यूबर बॉबी कटारिया विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में वह फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है. एक अन्‍य वीडियो में सड़क पर शराब पी रहा है. दोनों ही मामलों में जांच के आदेश हो गए हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स भी बॉबी कटारिया की हरकतें देख काफी गुस्‍से में हैं. वह पहले भी रसूख दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर चुका है. सोशल मीडिया अकाउंट से अक्‍सर ही वह खुद को सेलिब्रिटी के तौर पर पेश करता है. फेसबुक पर उसके 8 लाख से भी अधिक फॉलोअर हैं. इंस्‍टाग्राम पर 6 लाख 30 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर हैं. दोनों ही अकाउंट वेरिफाइड है.

एक वायरल वीडियो की बात करें तो वह सड़क पर खुलेआम शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. बीच सड़क पर उसने कुर्सी डाल रखी है और शराब पी रहा है. इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं. 

इस वीडियो पर बॉबी कटारिया ने सफाई भी दी है, उसने कहा कि यह वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया था. कहां बना, कैसे वायरल हुआ, इस बात की जानकारी नहीं है. 

Advertisement

वहीं, बॉबी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है. इस मामले में स्‍पाइसजेट का बयान भी आया है. स्‍पाइसजेट ने कहा कि यह वीडियो पहली बार जनवरी 2022 में सामने आया था. इसके बाद गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दी गई थी.

बॉबी ने इस वीडियो को विदेश का बताया है. उसने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, 'अरे विधायक जी पूरी जानकारी के बाद ही Tweet करा करो ! मुझसे ही बात कर लेते, काहे मीडिया को भी परेशान कर रहे हो' दरअसल, यह वीडियो ट्विटर पर उत्‍तराखंड के MLA उमेश कुमार ने ट्वीट किया था. 


थाने में बैठा पुलिस के सामने और...
बॉबी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां वह आगरा की पुलिस चौकी नेहरू नगर  के अंदर और पुलिस अधिकारी के सामने शेखी बघारने वाले अंदाज में बैठा हुआ था. हद तो यह कि पुलिस वाले उसको बाहर छोड़ने आए. 

हथियारों संग भी आया नजर 
बॉबी कटारिया का एक वीडियो और भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां वो खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा है. बॉबी कटारिया, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार ऐसे वीडियो अपलोड करता रहा है.

Advertisement

इससे पहले भी बॉबी के कई विवादित वीडियो सामने आए हैं. 2018 में गुरुग्राम में बॉबी कटारिया के खिलाफ एक्सटॉर्शन के तहत केस दर्ज किया गया था. 

 

 

Advertisement
Advertisement