
सोशल मीडिया पर हर तरफ ‘पावरी’ हो रही है. साथ ही हर तरफ छाई है पाकिस्तान की 19 साल की लड़की दानानीर मोबीन उर्फ गीना. इंस्टाग्राम पर 6 फरवरी को इंस्टाग्राम पर दानानीर ने ‘हमारी पावरी हो रही है’ का वीडियो अपलोड किया तो सपने में भी नहीं सोचा था कि इसका सोशल मीडिया पर इतना जबर्दस्त क्रेज हो जाएगा. रातोरात दानानीर सेलेब्रिटी बन गईं तो उन्होंने वैलेन्टाइन डे पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो डालकर इसकी पावरी भी कर डाली. पावरी बोले तो पार्टी...जश्न....
आइए पावरी के क्रेज पर आने से पहले जान लेते हैं कि दानानीर मोबीन हैं कौन? दानानीर कंटेंट क्रिएटर हैं और ट्विटर पर इन्होंने खुद का मौजूदा ठिकाना इस्लामाबाद बताया है. ट्विटर पर उनके 29.2K फॉलोअर्स हैं. 20 मार्च 2020 को इन्होंने ट्विटर ज्वाइन किया. जाहिर है कि पावरी वाले वीडियो के बाद ही इनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. खुद को इन्फलुएंसर बताते हुए दानानीर ने लिखा है कि लोगों को प्यार, मुस्कान और दयालु बनने के लिए प्रेरित करना उनका उद्देश्य है.
इंस्टाग्राम पर 6 फरवरी 2021 को दानानीर पावरी वाला वीडियो अपलोड कर रातोरात इंटरनेट पर छा गईं. इंस्टाग्राम पर दानानीर के 565 K फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर अपने बायो में लिखा है कि मुझे गीना बुलाइए लेकिन पहले मेरा असल नाम सही तरीके से बोलना सीखें. इंस्टाग्राम पर दानानीर के 6 फरवरी को अपलोड किए गए वीडियो को 36 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं.
दानानीर का मूल सबंध पाकिस्तान के पेशावर से बताया जाता है. दाननीर की मेकअप आर्ट और फैशन में दिलचस्पी है. उनके यू ट्यूब चैनल पेज पर इस तरह के वीडियो भी देखे जा सकते हैं. इस पेज पर दानानीर के 44.3K सब्सक्राइबर्स हैं. इसी चैनल पर ऐसे वीडियो भी है जिनसे दानानीर के सैर-सपाटे के शौक का भी पता चलता है. वे मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर भी बात करती हैं.
दानानीर की मल्टीटेलेन्टेड पर्सनेल्टी से कुकिंग भी जुड़ी है. उन्हें खाना पकाना पसंद है और वो इस पर ब्लॉग भी बनाती है. गाने और पेंटिंग के शौक के अलावा दानानीर कुत्तों से भी बहुत लगाव रखती हैं. पावरी वाले वीडियो को लेकर दानानीर का कहना है कि ये वीडियो उन्होंने तब बनाया था जब वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दोस्तों के साथ नाथिया गली घूमने गई थीं. वहां वो अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक जगह रुकी थीं. वहीं उन्होंने ये वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर साझा किया.
दानानीर की पावरी की शोहरत सरहद पार कर भारत भी पहुंच गई. भारतीय संगीत प्रोड्यूसर युवराज मुखाते ने इस वीडियो को नोटिस लेकर उस पर फनी मैशअप वीडियो बनाया तो यहां भी इसे खूब शेयर किया जाने लगा.
सोशल मीडिया पर युवाओं में पावरी का क्रेज तो समझा जा सकता है लेकिन भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की पुलिस ने वैलेन्टाइन डे पर दानानीर के वीडियो के अंदाज में ही लोगों को आगाह किया, हेल्पलाइन नंबर Call112 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये संदेश अपलोड किया गया- “ये हम हैं और ये हमारी कार है, अगर लेट नाइट पावरी आपको डिस्टर्ब कर रही है तो ये हमारा नंबर है.”
Late night #PawriHoRahiHai aur aap disturb ho rahe toh call karein 112 pic.twitter.com/vc74SmtDmF
— Call 112 (@112UttarPradesh) February 14, 2021
पावरी का क्रेज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और वहां के बोर्ड के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. पाकिस्तान ने हाल में साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती तो पाकिस्तान के बोलर हसन अली ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो जश्न मनाती पाकिस्तानी टीम के साथ कहते नजर आ रहे हैं- ये मैं हूं, ये मेरी टीम है और हम पावरी कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को ट्वीट किया.
یہ ہماری ٹیم ہے
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 14, 2021
اور
یہ ہماری سیلیبریشن ہو رہی ہے 🙌 #PAKvSA | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/69LrEJhF24
Valentine’s Day pe #pawrihorihai ! Guys all around ❤️🤗 pic.twitter.com/yTuYXwsQ3B
— RJ Purkhaa (@RJ_Purkhaa) February 14, 2021
Watch till end 🤣 ,, @Usama05559432, @#PawriHoRahiHai pic.twitter.com/bHfWdWZZMO
— Usama 🇵🇰 (@Usama05559432) February 15, 2021
Let's support our own Pakistani Talent . Pawri remix song#PawriHoRahiHai #pawri #pawrihoraihai pic.twitter.com/fS5pGxiMy4
— ⭕️zil (@usama1192) February 15, 2021
"Pawri Ho Rahi Hai" girl in #Samaa Office Islamabad#DananeerMobeen….the latest social media sensation after her quirky video went viral.@DananeerM#PawriHoRahiHai pic.twitter.com/YT6TtRYBMy
— MA Muntazir (@MaqsoodMuntzir) February 15, 2021
क्यों बनाया था वीडियो?
बीबीसी उर्दू को दिए एक इंटरव्यू में दानानीर ने बताया कि इस वीडियो को सिर्फ उन्होंने लोगों को हंसाने के मकसद से ही बनाया था. दानानीर के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान, भारत और दूसरे देशों से भी इस पावरी वीडियो पर मजेदार रीएक्शन मिल रहे हैं. ऐसे वक्त में जब दुनिया बंटी हुई है और इतना तनाव है, मुझे खुशी है कि मेरे फनी वीडियो को सरहद पार भी इतना पसंद किया जा रहा है. अब लोग मुझसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के लिए ऐसे और फनी वीडियो बनाने के लिए कह रहे हैं.
पाकिस्तान में किसे कहा जाता है बर्गर्स?
दानानीर ने अपने पावरी वीडियो के कैप्शन में लिखा था- उत्तरी इलाकों में जाने के बाद बर्गर्स: ये हमारी पावरी हो रही है. बता दें कि पाकिस्तान में वेस्टर्न स्टाइल को फॉलो करने वाले और वहां की ढींगे हांकने वालों को बर्गर कहा जाता है. एक तरह से उसी कल्चर पर निशाना साधने का मकसद दानानीर के वीडियो में नजर आता है.