
मैचमेकिंग की दुनिया में अगर क्लाइंट एलन मस्क जैसा शख्स हो, तो उसके लिए कैसा रिश्ता परफेक्ट होगा? जाहिर है, ज्यादातर लोग यही कहेंगे, एक ऐसा लाइफ पार्टनर जो एलन मस्क जितना ही इंटेलिजेंट और विजनरी हो. तभी लोग कहेंगे यह कपल सच में एक-दूसरे के लिए बना है.
कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में देखने को मिला ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले आयोजित डिनर में. इस खास मौके पर एलन मस्क के साथ एक महिला नजर आईं. जब उनकी तस्वीर इंटरनेट पर आई, तो लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे. हर कोई कहने लगा, 'इसे कहते हैं सोलमेट'
यह महिला कोई और नहीं, बल्कि शिवोन जिलिस हैं, जो एलन मस्क के तीन बच्चों की मां हैं. उनकी मौजूदगी ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.
देखें वीडियो
शिवोन ज़िलिस का नाम भले ही ज्यादा सुर्खियों में न आया हो, लेकिन ट्रंप के प्री-इनॉग्रेशन डिनर में मस्क के साथ दिखने के बाद उनकी चर्चा तेजी से बढ़ गई. वायरल तस्वीरों में शिवोन को जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़, इवांका ट्रंप और जैरेड कुश्नर जैसे बड़ी हस्तियों से बात करते हुए देखा गया.
शिवोन जिलिस और एलन मस्क का रिश्ता
शिवोन ज़िलिस और एलन मस्क का रिश्ता बहुत ही निजी रहा है. 2021 में दोनों ने जुड़वां बच्चों, स्ट्राइडर और अज्योर का स्वागत किया. इसके बाद 2024 में दोनों का तीसरा बच्चा हुआ. जिलिस ने वॉल्टर आइजैकसन की किताब 'Elon Musk' में बताया कि मस्क ने उन्हें बच्चों के लिए प्रेरित किया.
कौन हैं शिवोन जिलिस?
38 साल की शिवोन ज़िलिस कनाडा के ओंटारियो की रहने वाली हैं और येल यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं.
उनकी मां पंजाबी हैं और पिता कनाडाई. वह एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में टॉप एग्जीक्यूटिव हैं. ओपनएआई की एडवाइजर भी हैं.शिवोन ने ब्लूमबर्ग बीटा में इन्वेस्टमेंट टीम की स्थापना की और नौ से ज्यादा इन्वेस्टमेंट्स का लीडरशिप भी किया. वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े संस्थानों की बोर्ड मेंबर भी हैं.
एलन मस्क के बच्चों की बड़ी फैमिली
एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं. इसके बाद मस्क और गायिका ग्राइम्स के तीन बच्चे हैं, जिनकी कस्टडी को लेकर दोनों में कानूनी लड़ाई चल रही है. वहीं, मस्क और शिवोन जिलिस के तीन बच्चे हैं.
सोशल मीडिया पर शिवोन जिलिस और मस्क की जोड़ी छाई
ट्रंप के डिनर में मस्क और शिवोन की जोड़ी पहली बार इतने हाई-प्रोफाइल इवेंट में साथ दिखी. सोशल मीडिया पर लोग इनकी चर्चा करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मस्क और शिवोन की जोड़ी बेहद खास और खूबसूरत है. वहीं, कई यूजर्स ने शिवोन की सादगी और एलन मस्क के साथ उनकी बॉन्डिंग की तारीफ की.