याद है पिछला फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप? उसकी एक खासियत यह थी कि पॉल नाम का एक ऑक्टोपस भविष्यवाणी करता था कि आज का मैच कौन जीतेगा और उसने ही भविष्वाणी की थी कि स्पेन यह कप जीतेगा और ऐसा ही हुआ. अब आप निश्चित रूप से यह जानना चाहेंगे कि इस बार इस तरह की भविष्यवाणी कौन सा जीव कर रहा है?
तो हम बताते हैं कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी एक ऊंट कर रहा है जिसका नाम है शाहीन. यह ऊंट संयुक्त अरब अमीरात में रहता है और वह पलक झपकाकर बताता है कि कौन जीतेगा. यह खबर यूएई के अखबार गल्फ न्यूज ने दी है. गल्फ न्यूज ही इसकी व्यवस्था कर रहा है. गुरुवार से शाहीन हर दिन एक मैच की भविष्यवाणी करेगा.
सवाल है कि क्या शाहीन भी पॉल की ही तरह सही-सही भविष्यवाणी कर सकता है? इसके लिए एक खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा. यह ऊंट इस समय दुबई के रेगिस्तान में है और गल्फ न्यूज ने वर्ल्ड कप की भविष्यवाणी करवाने के लिए वहां व्यवस्था की है. गुरुवार की सुबह शाहीन अपनी पहली भविष्यवाणी करेगा. उस दिन पहला मैच मेजबान ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा.