यूं तो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जैसे ही कोई बेमतलब में कूल बनने का नाटक करता है, लोग उसे आईना दिखाने में देर नहीं लगाते. फ़िलहाल ऐसा ही कुछ हमें 'चाय सुट्टा बार' के फाउंडर और युवा उद्यमी अनुभव दुबे के साथ देखने को मिल रहा है.अनुभव दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो पोस्ट की. अनुभव अपनी इस तस्वीर के जरिये मोटिवेशनल मैसेज देना चाहते थे. मगर जो उनका कैप्शन था, वो लोगों को पसंद नहीं आया और यूजर्स द्वारा उन्हें आड़े हाथों ले लिया गया. अनुभव के ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और ज्यादातर यूजर उनकी खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर को कैप्शन देते हुए हुए दुबे ने लिखा कि हमें ऐसे कर्मचारी नहीं चाहिए जो 9 से 5 काम करें. नहीं, बिलकुल भी नहीं. इसके बाद अनुभव ने अपने और अपनी कंपनी को कूल दिखाने के चक्कर में एक आपत्तिजनक बात की जो लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई.
We are not looking for office employees working 9 to 5.
— Anubhav Dubey (@tbhAnubhav) November 27, 2023
No, not at all.
We are making f**king Army here. pic.twitter.com/MGBeb9Mk0J
इंटरनेट पर वायरल अनुभव की इस तस्वीर को अब तक 7 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. तस्वीर पर जैसा लोगों का नजरिया है उन्हें अनुभव की बातों में मोटिवेशन कम हास्य ज्यादा नजर आ रहा है. हर दूसरी प्रतिक्रिया में अनुभव से सवाल यही हो रहा है कि जब उन्हें धंधा करना है और बेचनी चाय ही है तो फिर इसमें सेना का क्या काम.
Using cuss word to look cool doesn’t make you cool. Selling chai is not a big deal.
— Aditya Mishra (@adityamishra345) November 28, 2023
अनुभव के इस पोस्ट पर यूजर अश्नीर ग्रोवर को भी यूजर्स ने कोट किया और उनकी उस बात को दोहराया जिसमें ग्रोवर की बातों का सार यही था कि अगर आदमी 5 मिनट ही काम करे और काम पूरा कर ले तो ये उस 9 घंटों को खंपाने से कहीं बेहतर है जिसमें वो गपशप में समय बर्बाद करता है.
Why not say what ashneer grover said. He said even if a guy worked for 5 mins and gets the job done instead of wasting 9 hours at work chit chatting
— 🐸 (@ThinkerHighIQ) November 28, 2023
यदि अनुभव की लिंक्डइन प्रोफाइल पर नजर डालें तो उन्होंने महज 23 साल की उम्र में अपने स्टार्टअप को एक संपन्न मल्टी-मिलियन उद्यम में बदल दिया था. बिजनेस के प्रति जैसा उनका नजरिया था उन्होंने दुनिया भर में 500 से अधिक 'चाय सुट्टा बार' के आउटलेट खोले और स्टार्ट-अप की दुनिया में क्रांति ला दी.
We can make your army look like this! pic.twitter.com/aw2VdPAQ5X
— Chirag Barjatya (@chiragbarjatyaa) November 29, 2023
बहरहाल अब जबकि अनुभव ने अपने पोस्ट से एक नई डिबेट को पंख दे दिए हैं. तो हम आपसे ये जरूर पूछना चाहेंगे कि, क्या आप उन बातों से सहमत हैं जिन्हें अनुभव ने कहा है. आप इस वायरल तस्वीर में कही बातों के पक्ष में हैं या विरोध में कमेंट कर ज़रूर बताएं.