बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने ललित मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि ललित मोदी सच को छुपा रहे हैं. गुरुवार को बीसीसीआई दफ्तर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि आठ टीमों की फ्रेंचाइजी के बारे में हमे पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
14 अप्रैल को ही मोदी को फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक की आखिर क्यों याद आई. वो दो साल तक चुप क्यों बैठे रहे. उन्होंने ईमेल विवाद का जवाब देते हुए कहा कि मैंने उनसे ये ही सवाल किया था कि अगर दो सालों तक कुछ नहीं हुआ तो दस दिन रुक जाना ही बेहतर होगा और बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में चर्चा के बाद ही कोई कदम उठाया जाए.
उधर आईपीएल में पैसों के लेनदेन की जांच में जुटी इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट को बड़ी कामयाबी मिलने की खबर हैं. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को ललित मोदी के एक ऐसे खाते का पता चला है जिसमें आईपीएल टीमों के मालिकों के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने की आशंका है.
फंड का कुछ ट्रांसफर पिछले चार महीनों में हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक एक आईपीएल फ्रेंन्जाइजी के अकाउंट से फंड ट्रांसफर होने की बात को पक्की है और अन्य फ्रेंन्चाइजी के अकाउंट से भी ललित मोदी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है कि नहीं इसका पता लगाया जा रहा है.