scorecardresearch
 

कसाब को फांसी की सजा के अलावा जाने मई क्‍यों रहा खास...

नवंबर 2008 में देश की अस्मिता पर चोट पहुंचाने वाले आतंकी हमले में शामिल आमिर कसाब को मौत की सजा मिलने से वर्ष का यह पांचवा महीना खास हो गया. कसाब इस मामले का एकमात्र जीवित आरोपी है. इसके अलावा मंगलौर में विमान दुर्घटना सहित कई बड़ी खबरें इस महीने सुखिर्यों में रहीं.

Advertisement
X

Advertisement

नवंबर 2008 में देश की अस्मिता पर चोट पहुंचाने वाले आतंकी हमले में शामिल आमिर कसाब को मौत की सजा मिलने से वर्ष का यह पांचवा महीना खास हो गया. कसाब इस मामले का एकमात्र जीवित आरोपी है. इसके अलावा मंगलौर में विमान दुर्घटना सहित कई बड़ी खबरें इस महीने सुखिर्यों में रहीं.

दो मई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि ने संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपने पहले दिल्ली प्रवास के दौरान 2 जी स्पेक्ट्रम विवाद को लेकर दूरसंचार मंत्री ए राजा के इस्तीफे की विपक्ष की मांग ठुकराई (नई दिल्ली).

तीन मई: गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुंबई हमले में अजमल कसाब को दोषी ठहराने और दो स्थानीय स्थानीय आरोपियों को बरी करने से पता चलता है कि भारत में कानून सर्वोपरि है (नई दिल्ली). मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जिससे पश्चिमी और सेंट्रल रेल लाइन की सेवाएं बाधित (मुंबई).

Advertisement

पांच मई: उच्चतम न्यायालय ने जांच एजेंसियों को झटका देते हुए आरोपियों के नार्को एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग और पालिग्राफ परीक्षणों के आवश्यक इस्तेमाल को ‘अवैध’ करार दिया (नई दिल्ली).

छह मई: मुंबई हमला मामले में विशेष अदालत ने अजमल कसाब को मौत की सजा सुनाई (मुंबई).

आठ मई: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के विस्फोट में सीआरपीएफ के सात जवान मारे गए (रायपुर).

13 मई: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चीनी निर्माताओं द्वारा निर्मित दूरसंचार उपकरणों को लेकर जताई गई चिंता की पृष्ठभूमि में भारत में चीन के राजदूत झांग यान ने केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई से मुलाकात की (नई दिल्ली). {mospagebreak}

15 मई: पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत का निधन (जयपुर).

16 मई: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अंतिम समय पर दो ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलने के कारण मची भगदड़ में दो व्यक्तियों की मौत और आठ घायल (नई दिल्ली).

17 मई: परमाणु संपन्न, 2000 किमी की मारक क्षमता वाले अग्नि 2 बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण (बालेश्वर). माओवादियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक बस पर हमला कर विशेष पुलिस अधिकारियों सहित कम से कम 40 लोगों को मार डाला (रायपुर).

18 मई: केंद्र द्वारा राय मांगे जाने के चार साल बाद दिल्ली सरकार ने अफजल गुरू को सुनाई गई मृत्युदंड की सजा का समर्थन किया लेकिन कहा कि संसद पर हमले के दोषी की सजा को अंजाम देते समय कानून व्यवस्था पर गहरी नजर रखनी चाहिए (नई दिल्ली).

Advertisement

19 मई: पश्चिम बंगाल के लालगढ़ जिले में नक्सलियों के विस्फोट में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद, दो घायल (मिदनापुर). डा. रतन कुमार सिन्हा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के नए निदेशक बने (मुंबई).

20 मई: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और 20 अन्य के खिलाफ बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों की समीक्षा करने की मांग की गई थी (लखनऊ).

21 मई: आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्से में लैला तूफान के कारण कम से कम 23 व्यक्तियों की मौत, तीन लापता (हैदराबाद).

22 मई: एअरइंडिया का बोइंग 737 विमान मंगलोर में हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, 158 यात्री मारे गए, आठ बचे (मैंगलोर). {mospagebreak}

24 मई: संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ में गोलीबारी की और मोर्टार दागे. भारत ने जवाबी कार्रवाई की (जम्मू).

25 मई: उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता के अमेरिकन सेंटर पर 2002 में बम विस्फोट करने के मामले में अपराध जगत के सरगना आफताब अहमद अंसारी को सुनाई गई मौत की सजा पर रोक लगाई (नई दिल्ली). रूचिका मामले में एक सत्र अदालत ने हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर की सजा बढ़ा कर 18 माह कर दी जिसके बाद वह पहली बार जेल भेजे गए (चंडीगढ़).

Advertisement

26 मई: एअरइंडिया के कर्मचारियों की 33 घंटे से चल रही हड़ताल दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद समाप्त. प्रबंधन ने हड़ताल करने वाले 15 नेताओं को निकाला और 13 को निलंबित किया (नई दिल्ली).

27 मई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नौसेना का एक कर्मचारी गिरफ्तार (नई दिल्ली). इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास पांच सितारा होटल से 24 कारतूस मिलने के बाद तीन इतालवी नागरिक मुंबई और पुणे से गिरफ्तार. ये लोग इसी होटल में रूके थे (नई दिल्ली). एअर इंडिया ने 41 अन्य कर्मियों को बख्रास्त किया जिससे अवैध हड़ताल करने के लिए बख्रास्त किए जाने वालों की संख्या 58 हुई. दो यूनियनों की मान्यता भी रद्द (नई दिल्ली).

28 मई: मुंबई जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पांच डिब्बे माओवादियों के कारण पटरी से उतरे और उनसे दूसरी मालगाड़ी भी टकरा गई जिससे करीब 141 लोग मारे गए (झाड़ग्राम).

29 मई: रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने का कारण राजनीतिक षडयंत्र था (झाड़ग्राम).

31 मई: केंद्र ने कहा कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में संदेह की सुई माओवादियों की ओर जाती है. पश्चिम बंगाल ने मामले की सीबीआई जांच कराने से इंकार किया (नई दिल्ली).

Advertisement
Advertisement