पाकिस्तानी डिलीवरी बॉय की 'नेकी' का वीडियो जब दुबई के प्रिंस ने शेयर किया था तो पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगी थी.दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद (Sheikh Hamdan bin Mohammed) ने पाकिस्तान के अब्दुल गाफूर (Abdul Ghafoor) का वह वीडियो शेयर किया जहां वह चौराहे से कंक्रीट के दो पत्थर हटा रहे थे. इस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्होंने अब्दुल से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी.अपने वादे के तहत प्रिंस ने डिलीवरी बॉय को मिलने के लिए बुलाया और फोटो ट्विटर पर शेयर किया.
ट्विटर पर जैसे ही यह फोटो प्रिंस ने शेयर किया, यह वायरल हो गया.कुछ दिनों पहले ही प्रिंस ने ही अब्दुल का वीडियो शेयर किया था.अब्दुल की 'नेकी' देख प्रिंस काफी प्रभावित हुए थे. तब प्रिंस को उनके नाम के बारे में जानकारी नहीं थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिंस ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी.
पाकिस्तान के अब्दुल गाफूर दुबई (Dubai) में तलाबत (Talabat) नाम की फूड ऑर्डर डिलीवरी कंपनी में काम करते हैं. वह अपनी बाइक से कुछ दिनों पहले डिलीवरी करने जा रहे थे, तभी दुबई के व्यस्त चौराहे अल क्वाज जंक्शन (Al Quoz junction Dubai) पर उन्होंने कंक्रीट के पत्थर पड़े देखे. यह पत्थर वाहनों के लिए खतरनाक हो सकते थे, इससे दुर्घटना भी हो सकती थी. ये दोनों पत्थर उन्होंने हटाए और फिर बाइक से डिलीवरी करने निकल पड़े. अब्दुल जब यह सब कर रहे थे तो किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
यही वीडियो दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद ने शेयर किया, इस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्होंने इस अंजान शख्स से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. क्राउन प्रिंस ने लिखा- दुबई में एक अच्छाई की तारीफ की जानी चाहिए, क्या कोई मुझे इस शख्स से मिलवा सकता है?
इसके बाद तो कई लोगों ने प्रिंस के वीडियो को रीट्वीट करना शेयर कर दिया. इस वीडियो को लाखों व्यूज मिले.दुनिया में डिलीवरी बॉय चर्चा का विषय बन गया.
वीडियो शेयर करने के बाद इस शख्स का पता भी चल गया. प्रिंस ने वादा निभाया और अब्दुल को मिलने के लिए बुलाया. क्राउन प्रिंस शेख हमदान अब्दुल से मिलकर काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सहजता दिखाते हुए अब्दुल के कंधे पर हाथ रखा और फोटो क्लिक करवाया.
यह फोटो ट्विटर पर शेयर किया. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- अब्दुल गाफूर से मिलकर गर्व महसूस हो रहा है...वह सच्चा उदाहरण हैं, जिनका लोगों को अनुसरण करना चाहिए.
कौन है अब्दुल गाफूर
अब्दुल गाफूर का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, इसके बाद उनकी कंपनी 'तलाबत' ने भी सम्मानित किया. कंपनी ने उनका पाकिस्तान जाने का फ्लाइट का टिकट बुक किया ताकि वह अपने दो साल के बेटे से मिल सकें. इससे पहले 'खलीज टाइम्स' के साथ इंटरव्यू में अब्दुल ने कहा था कि वह पाकिस्तान छोड़कर तब आए थे, जब उनका बेटा महज कुछ महीनों का था. वह उसे काफी मिस कर रहे थे. अब्दुल ने बताया कि जब उनके पास प्रिंस का फोन आया तो विश्वास नहीं हुआ था.