scorecardresearch
 

आखिर क्यों 'थर्माकोल' के टुकड़े खा रहे हैं लोग? सोशल मीडिया पर चला अजीब ट्रेंड

सोशल मीडिया पर एक अजीब ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग पैकिंग पीनट्स खाते नजर आ रहे हैं और इसकी वीडियो भी इंटरनेट पर पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
कुछ लोग पैकिंग पीनट्स खा रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया, AI)
कुछ लोग पैकिंग पीनट्स खा रहे हैं. (फोटो- सोशल मीडिया, AI)

अक्सर सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ट्रेंड आते रहते हैं, जिनमें अलग-अलग चैलेंज दिए जाते हैं. जैसे कभी किसी एक्सरसाइज का चैलेंज होता है तो कभी तीखी मिर्च खाने का ट्रेंड आता है. ऐसा ही एक और अजीब ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस खास ट्रेंड में लोग पैकिंग पीनट्स खा रहे हैं. कई लोग इन पैकिंग आइटम्स को खाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये पैकिंग पीनट क्या होते हैं और आखिर लोग इन्हें खा क्यों रहे हैं?

Advertisement

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ये पैकिंग पीनट क्या होते हैं. आपने देखा होगा कि किसी सामान को पैक करते वक्त उसे टूटने फूटने से बचाने के लिए बबल पेपर या कुछ थर्माकोल के टुकड़े या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सामान का कोई नुकसान ना हो. इस काम में कई लोग प्लास्टिक या थर्माकोल के कुछ टुकड़ों या गोले का इस्तेमाल करते हैं, इन्हें ही पैकिंग पीनट कहा जाता है.

अब लोग इन पैकिंग पीनट्स को ही खा रहे हैं. हालांकि, ये ट्रेंड अभी भारत में नहीं है, बल्कि दूसरे देशों में लोग ऐसा कर रहे हैं. 

क्यों खा रहे हैं?

अब एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग इन्हें खाते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इसके काफी वीडियो शेयर किए गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कई लोगों का मानना है कि इन पैकिंग पीनट्स को स्नैक्स के तौर पर भी खाया जा सकता है. अगर रात में भूख लगती है तो इन्हें खाया जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे लोग इन प्लास्टिक या थर्माकोल के टुकड़ों को खा सकता है. 

Advertisement

लेकिन, इनके खाने के पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि कुछ पैकिंग पीनट्स बायोडिग्रेडेबल होते हैं, जिन्हें खाया जा सकता है. उनका तर्क है कि ये मुंह में जाकर घुल जाते हैं और बॉडी में कोई नुकसान नहीं करते हैं. इससे जुड़े सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी हैं, जिनमें इन पीनट्स पर पानी डालने पर घुलते हुए दिखाया जा रहा है. अब लोग मान रहे हैं कि ये घुल जाते हैं और लोग इन्हें मजे से खा रहे हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सोशल मीडिया के इस ट्रेंड को लेकर कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ये पीनट्स बायोडिग्रेडेबल हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि इन्हें खाया जा सकता है. ये स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि सभी पैकिंग पीनट्स एक जैसे नहीं होते हैं. हकीकत में, उनमें से ज्यादातर अभी भी स्टायरोफोम से बने होते हैं, जिसे आप खा नहीं सकते हैं.

एक रिपोर्ट में नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर के आधार पर लिखा गया है, स्टायरोफोम भले ही जहरीला नहीं है, लेकिन यह आपके शरीर में नहीं टूटेगा और पाचन तंत्र से होकर गुजर जाएगा और कोई समस्या नहीं पैदा करेगा. लेकिन, इसके आंतों में फंसने की काफी ज्यादा संभावना है. जो बायोडिग्रेडेबल बनाए जा रहे हैं, वो खाद आदि के योग्य हैं, लेकिन ये खाने के लिए योग्य है या नहीं, ये प्रमाणित नहीं किया जा सकता.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement