scorecardresearch
 

क्यों झुके शोएब | 15 करोड़ का तलाक | तलाकनामे का सच

शोएब ने एक बयान जारी कर कहा है कि तलाकनामे पर भले ही उन्होंने दस्तखत कर दिए लेकिन सच क्या है इसे ऊपर वाला जानता है. यानी, शोएब अभी भी दिल से मानने को तैयार नहीं कि आयशा से उन्होंने निकाह किया था. फिर क्यों झुक गए शोएब?

Advertisement
X

Advertisement

शोएब ने एक बयान जारी कर कहा है कि तलाकनामे पर भले ही उन्होंने दस्तखत कर दिए लेकिन सच क्या है इसे ऊपर वाला जानता है. यानी, शोएब अभी भी दिल से मानने को तैयार नहीं कि आयशा से उन्होंने निकाह किया था. फिर क्यों झुक गए शोएब?

लाहौर से बाराती आ चुके हैं. दुल्हन सानिया मिर्जा के हाथों में शादी मेहंदी भी सज चुकी है. निकाह में बस हफ्तेभर का वक्त हैं, लेकिन दूल्हे राजा कहीं तन्हा खोए हुए हैं.

आयशा सिद्दीकी से निकाह के विवाद में अगर किसी सबसे ज्यादा फजीहत हुई है तो वो सानिया के होने वाले पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ही हैं. बेशक, बिरादरी के बुजुर्गों की सलाह और हालात की गंभीरता को भांपते हुए बुधवार को शोएब तलाकनामे पर दस्तखत करने को राजी हो गए, लेकिन अब भी वो दिल से इस सच को कबूल नहीं कर पा रहे.

Advertisement

मीडिया में जारी बयान में शोएब ने कहा कि मैं ये तय करने वाला कोई नहीं हूं कि क्या सही है क्या गलत क्योंकि सच क्या है ये ऊपर वाला जानता है. सौहार्दपूर्ण तरीके से जो सही हो सकता था मैंने वही किया क्योंकि हर दिन हालात तर्क से दूर होते जा रहे थे.

शोएब के इस बयान से साफ हो गया है कि उन्होंने तहे दिल से तलाकनामे पर दस्तखत नहीं किए. इस समझौते में शामिल मेजर कादिरी के बयान से भी इसकी तस्दीक हुई थी.{mospagebreak}तो सवाल उठता है कि कैसे झुक गए शोएब मलिक? दरअसल, इसकी शुरुआत सोमवार को ही हो चुकी थी, जब पुलिस ने मामले की जांच तेज की. पुलिस जांच के दबाव में ही सानिया मिर्जा के परिवार ने अपने खैरख्वाहों के जरिये आयशा के परिवार से बातचीत शुरू कर दी. अगले रोज दोनों परिवारों में बीच बचाव करवाने में हैदराबाद में रहने वाले कांग्रेस के एक बड़े नेता और मिर्जा और सिद्दीकी परिवार के करीबी कैप्टन करीम भी कूद पड़े. 

लेकिन दिक्कत ये थी कि कोई भी अपने रुख से रत्तीभर भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. तभी सिद्दीकी परिवार की तरफ से फेंका गया एक बाउंसर. दरअसल सिद्दीकी परिवार ने अपने वकील के जरिये कोर्ट में अर्जी दाखिल कर शोएब और सानिया की शादी रुकवाने का फैसला कर लिया था. वकीलों की मौजूदगी में इमरान मिर्जा को अर्जी का ये मसौदा भी दिखाया गया, जिसे देखकर शोएब और सानिया के घरवालों के पसीने छूट गये.

Advertisement

निकाह का दिन करीब था. शादी के इंतजाम पूरे हो चुके थे यहां तक कि कार्ड तक बांटे जा चुके थे. ऐसे में ऐन वक्त पर शादी टलवाने की धमकी सिद्दीकी परिवार के लिये काम कर गई.

लेकिन विंडबना देखिये हैदराबाद पुलिस के मुताबिक तलाक की शर्तों के तहत अब तक सिद्दीकी परिवार ने शोएब से मुकदमा वापस नहीं लिया है. उनका पासपोर्ट अब भी कोर्ट में है. इस मामले में एक और पेंच है. शोएब पर 498-ए के तहत जो मुकदमा किया गया है, कानून उसे पीड़ित पक्ष भी वापस नहीं ले सकता. तो अब क्या करेंगे शोएब? क्या उनकी मुश्किलें कम होंगी.

Advertisement
Advertisement