भारत में ट्रैफिक की समस्याएं आम हैं और कभी-कभी इसका कारण यहां के लोग होते हैं जो ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नहीं करते. ऐसे में विदेशी लोगों को भारतीय सड़कों पर कितनी मुश्किलें आती हैं, इसकी कल्पना ही की जा सकती है.
हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक विदेशी महिला और उसके साथी को सड़क पार करते हुए देखा गया. महिला को ट्रैफिक से इतनी परेशानी हो रही थी कि उसने सड़क पार करते समय वीडियो बना लिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और लोगों का ध्यान खींच लिया है.
वीडियो में विदेशी कपल को सड़क पार करते हुए हाथ पकड़े देखा गया. वीडियो में वे सड़क के बीच में खड़े होकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेजी से आती गाड़ियों की वजह से वे तुरंत सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं.
देखें वीडियो
इस मुश्किल के दौरान, महिला विदेशी ने मजेदार अंदाज में कहा, “मुझे भारत में कितने साल रहना पड़ेगा ताकि मुझे यह सुपर पावर मिल सके कि ट्रैफिक को रोक सकूं!. काश मेरे पास सुपर पावर होती.”. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी और चर्चा का माहौल बना दिया है.
यह वीडियो @guru_laila इंस्टा पेज पर पोस्ट किया गया है, गुरू और लैला एक विदेशी कपल हैं जो भारत में रहते हैं. वे बंगाल में रहते हैं और भारत की खूबसूरत जगहों से लोगों को परिचित कराते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो (Foreigner girl crossing road India video) पोस्ट किया है जिसमें गुरू और लैला सड़क पार करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोगों ने इसे देखा है, जिनमें से कई ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर दावा किया कि वह बंगाल के कालना शहर की हैं.