scorecardresearch
 

महिला क्‍यों गई 16 दिन लगातार डेट पर? ये था असली मकसद...

Dating: मकसद था, पेट भरना....इसलिए एक के बाद एक लगातार 16 दिन तक वह 16 डेट पर गईं. अब उन्‍होंने अपनी डेटिंग की कहानी वीडियो में शेयर की है. महिला ने अपनी कॉलेज लाइफ में ऐसा किया था.

Advertisement
X
मैक्‍कॉल ब्रॉक ने अपनी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है (Tiktok)
मैक्‍कॉल ब्रॉक ने अपनी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है (Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो
  • 15 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा वीडियो

इस महिला की कहानी आपको हैरान कर सकती है. दरअसल, यह महिला एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं ....बल्कि कुल मिलाकर 16 डिनर डेट पर गई. ये 16 डेट टुकड़ों में न होकर लगातार थीं.

Advertisement

यानी, हर दिन वह एक डेट पर गईं. महिला ने एक वीडियो में डेट पर जाने के मकसद को बयां किया, जिसे जानकर सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए. 

मैक्‍कॉल ब्रॉक (Mccall Brock) नाम की महिला ने टिकटॉक (TikTok) पर अपनी कहानी शेयर की. ब्रॉक ने बताया कि वह कॉलेज में थी, तब उन्‍होंने ऐसा किया. वह 16 दिन तक लगातार डेट पर गईं. 

डेलीस्‍टार के मुताबिक, हर बार डेट पर जब भी बिल आया तो इसका भुगतान उनके साथ साथ गए पुरुषों ने किया, इस तरह ब्रॉक ने हमेशा डेट पर बिना पैसों के खाना खाया ...यानी 'फ्री'. दरअसल, महिला ने इस बात पर भी हामी भरी कि उनका डेट पर जाकर एक ही मकसद होता था, 'भोजन खाना'....महिला ने ये भी बताया कि उनके पास तब पैसे नहीं थे.

Advertisement

इस कारण उन्‍होंने ऐसा कॉलेज में किया. पैसे न होने के कारण वह खाना नहीं खा सकती थी. महिला ने फैसला किया कि वह भूखी नहीं रहेगी, इसलिए उन्‍होंने लगातार एक के बाद एक डेट पर जाने का फैसला किया. महिला ने डेट पर जाने के लिए डेटिंग ऐप का उपयोग किया. 

यूजर्स ने की आलोचना, वीडियो वायरल 
हालांकि, उनकी इस हरकत पर यूजर्स की मिलीजुली राय सामने आई है. एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये जीनियस होने का परिचय देता है'. वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा कि वह पुरुषों का यूज कर रही थीं.

एक यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि मैं कभी भी भुगतान नहीं करता'. एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा, 'मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया, ऐसा लगता है कि आप किसी का यूज कर रहे हों, जबकि सामने वाले की फीलिंग आपके साथ हों.'

महिला के इस टिकटॉक वीडियो को 15 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement