scorecardresearch
 

पत्नी को था शक, पति का पीछे करते पहुंची मसाज पार्लर, फिर हुआ बवाल!

एक दिन पत्नी अपने पति का पीछा करते हुए मसाज पार्लर तक पहुंच गई. यहां उसने पति को दूसरी महिला संग रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी ने सरेआम उस महिला की पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है.  

Advertisement
X
पत्नी ने पति को रंगेहाथ दूसरी महिला संग पकड़ा (सांकेतिक फोटो- गेटी) -16:9
पत्नी ने पति को रंगेहाथ दूसरी महिला संग पकड़ा (सांकेतिक फोटो- गेटी) -16:9

एक महिला को अपने पति पर शक हो गया कि वो उसे धोखा दे रहा है. ऐसे में पत्नी ने अपने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. एक दिन वह पति का पीछा करते हुए मसाज पार्लर तक पहुंच गई. यहां उसने पति को दूसरी महिला संग रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी ने सरेआम उस महिला की पिटाई कर दी. घटना थाईलैंड के Phuket की है.

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, थाई महिला को शक था कि उसके पति का अफेयर चल रहा है. जब उसने पति का पर्स चेक किया तो उसका शक यकीन में बदल गया. पर्स में मसाज पार्लर की रसीद के साथ पति की एक तस्वीर थी. इस तस्वीर में वो दूसरी महिला के साथ दिखाई दिया. 

इसको लेकर महिला ने एक स्थानीय न्यूज आउटलेट को बताया- मुझे अपने पति की बेवफाई के सबूत उसके पर्स में मिले. ऐसे में मैं यह जानने के लिए उत्सुक थी कि आखिर वह जाता कहां है. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि वह मसाज पार्लर में दूसरी महिला संग फिजिकल रिलेशन बनाने जाता था. ये जानकर मैं डर गई कि क्योंकि वो यौन संचारित रोग घर ला सकता था. 

जब पत्नी ने पति को रंगेहाथ पकड़ा 

Advertisement

जब पत्नी गुपचुप तरीके से मसाज पार्लर पहुंची तो वहां का नजारा देख सन्न रह गई. उसने पति को दूसरी महिला संग इंटीमेट होते देख लिया. ये देखते वो भड़क उठी और उस महिला पर टूट पड़ी. उसने उस पर लात-घूसों की बौछार कर दी और बालों को खींचते हुए महिला को जमीन पर गिरा दिया. इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

जिसके बाद 25 जनवरी को हुई इस घटना को लेकर पत्नी के खिलाफ एक्शन की मांग उठ रही है. लोग पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमें शिकायत नहीं मिली है, लेकिन अगर कोई शिकायत करेगा तो जांच की जाएगी. 

Viral: इस द्वीप पर चलती है पत्थर की करेंसी, खरीदें कुछ भी

Advertisement
Advertisement