scorecardresearch
 

अचानक गायब हो गया पति, 6 महीने बाद अपनी छात्रा संग इस हाल में मिला, पत्नी ने सिखाया सबक!

महिला ने कहा कि छात्रा के साथ घूम रहे उसके पति ने अपने चार साल के बेटे तक को भी फोन नहीं किया. उसका नंबर पिछले 6 महीने से संपर्क से बाहर था. उसे यह नहीं भूलना चाहिए था कि एक बेटा और पत्नी उसका इंतजार कर रहे हैं. महिला पति पर चीख रही थी और पति चुपचाप उसकी डांट सुन रहा था. 

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर पति को डांटती पत्नी (Pic:Facebook)
एयरपोर्ट पर पति को डांटती पत्नी (Pic:Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीने से घर से गायब था पति
  • पत्नी ने एयरपोर्ट पर दूसरी लड़की संग पकड़ा
  • तलाक की नौबत आई

अपनी छात्रा के साथ लापता हुए एक शख्स को उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया. वह पिछले 6 महीने से बिना बताए घर से गायब था. इस दौरान ना उसने पत्नी की सुध ली और ना ही बच्चे की. लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट पर उसकी पत्नी ने उसे छात्रा संग देख लिया. इसके बाद पत्नी ने अपने ही अंदाज में 'धोखेबाज' पति को सबक सिखाया. 

Advertisement

एक वायरल वीडियो में महिला को एयरपोर्ट पर पति को डांटते हुए देखा गया. उसने एयरपोर्ट पर पति को किसी अन्य लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. लड़की उसकी स्टूडेंट थी, जिसे वह वायलिन सिखाता था. 

महिला कहती हैं कि पति छह महीने से लापता था. इस दौरान उसने एक बार भी कॉल नहीं किया. ऐसे में महिला ने पति को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान किया. इस बीच जब उसे खबर मिली कि पति अपनी छात्रा संग सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से कहीं जा रहा है तो वह फौरन मौके पर पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया. 

एयरपोर्ट पर हुई बहस

डेली स्टार की खबर के मुताबिक, जब छात्रा ने पति का बचाव करने की कोशिश की तो महिला ने उसे भी डांट लगा दी. वो कहती है- 'माफ करिए, मैं अपने पति के साथ बात कर रही हूं. तुम कौन हो, पिछले 6 महीने से कहां गायब थे?' इस पर दोनों चुप रह जाते हैं. महिला पति पर चीख रही थी और पति चुपचाप उसकी डांट सुन रहा था. 
 
नंबर पिछले 6 महीने से संपर्क से बाहर था

Advertisement

महिला ने कहा कि छात्रा के साथ घूम रहे उसके पति ने अपने चार साल के बेटे तक को भी फोन नहीं किया. उसका नंबर पिछले 6 महीने से संपर्क से बाहर था. उसे यह नहीं भूलना चाहिए था कि एक बेटा और पत्नी मलेशिया में उसका इंतजार कर रहे हैं. वह दावा करती है कि उसका पति 2021 के अंत में एक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने मलेशिया से बाहर गया था, लेकिन तब से घर वापस नहीं लौटा. 

महिला कहती है कि जब मेरा बच्चा मुझसे पूछता है कि पिता कहां हैं, तो मैं उसे जवाब देती हूं कि वह पैसे कमाने के लिए सिंगापुर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन पति की हरकत से मेरा दिल टूट गया. फिलहाल, अब वह पति से तलाक लेने का फैसला कर चुकी है. 


Advertisement
Advertisement