scorecardresearch
 

पत्नी को लगा एन्जॉय कर रहा पति, सच्चाई जान पैरों तले जमीन खिसकी

घर से बाहर गए पति की रात में पत्नी से बात हुई. लेकिन इसके बाद जब पत्नी ने मैसेज किए तो पति की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. इसको लेकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
महिला ने खुद शेयर की कहानी  (Image: tiktok.com/@bonniec17)
महिला ने खुद शेयर की कहानी (Image: tiktok.com/@bonniec17)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रात में पत्नी ने भेजे थे कई मैसेज
  • पति ने नहीं किया रिप्लाई

एक महिला ने अपने पति को एक के बाद एक कई मैसेज किए. लेकिन जवाब नहीं मिलने पर वो खफा हो गई. मगर जब उसे सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए. महिला को अब अपने पति पर शक करने का पछतावा है. महिला ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर खुलासा किया है. 

Advertisement

दरअसल, न्यूजीलैंड की रहने वाली बॉनी काल्डवेल (Bonnie Caldwell) ने बताया कि उनके पति मैट (Matt) दोस्तों के साथ रग्बी का मैच देखने गए हुए थे. बॉनी इस बात से खफा थीं कि उनके पति उन्हें छोड़कर दोस्तों के साथ जा रहे हैं.

रात में दोनों की बात हुई लेकिन इसके बाद जब बॉनी ने मैट को मैसेज किए तो कोई जवाब नहीं मिला. इसको लेकर बॉनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. 

'द मिरर' में छपी खबर के मुताबिक, बॉनी ने अगले दिन भी पति को मैसेज भेजे लेकिन फिर से कोई जवाब नहीं आया. उसे लगा कि पति ने ज्यादा शराब पी ली होगी और उन्हें कोई फिक्र नहीं रही होगी. लेकिन बॉनी गलत निकली. असल में उसके पति की मौत हो चुकी थी. 

पति की मौत की बात बॉनी को तब पता चली जब मैट के भाई का फोन उसके पास आया. उसने बताया कि बॉनी के पति की मौत हो चुकी है. ये सुनकर बॉनी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, मैट और उसके दोस्त पहाड़ी इलाके के एक होटल में रुके थे. मैट शराब के नशे में पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया था. 

Advertisement

हालांकि, सोशल मीडिया पर जिस नॉर्मल तरीके से महिला ने अपने पति की मौत की खबर सुनाई उसे सुनकर कई लोगों को थोड़ा अटपटा भी लगा. कुछ लोगों का मानना था कि महिला काफी मजबूत है, जो इस दुख को सह पा रही है. 



 

Advertisement
Advertisement