scorecardresearch
 

फोन में अश्लील तस्वीरें देख भड़की पत्नी, पति की एयरपोर्ट पर ही कर दी पिटाई

पति और पत्नी क्रिसमस पार्टी के लिए जा रहे थे. तभी पति के मोबाइल में पत्नी को दूसरी महिलाओं की अश्लील तस्वीरें दिखाई दीं. ये देखते ही वो भड़क गई. बहसबाजी के बाद उसने पति पर हमला बोल दिया. हंगामा देखकर सिक्योरिटी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बाद में पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया.

Advertisement
X
पत्नी ने पति को पीटा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
पत्नी ने पति को पीटा (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक महिला को सरेआम अपने पति की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसने पति के मोबाइल में दूसरी महिलाओं की अश्लील तस्वीरें देख ली थीं जिसके बाद वो भड़क गई और एयरपोर्ट पर ही पति के ऊपर हमला बोल दिया. मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना का है. 

Advertisement

डेली स्टार के मुताबिक, कपल क्रिसमस पार्टी के लिए जा रहे थे. वो एयरपोर्ट पहुंचे ही थे कि उनके बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि 55 साल की पाउला बारबोर ने पति पर अटैक कर दिया. पाउला ने पहले तो पति को फोन फेंक कर मारा और फिर उस पर लात-घूसों की बौछार कर दी. उसने पति के चेहरे पर मुक्का मारने की भी कोशिश की. 

सिक्योरिटी टीम ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया

झगड़ा होते देख एयरपोर्ट की सिक्योरिटी टीम हरकत में आई पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि पाउला ने पति के मोबाइल में दूसरी महिलाओं की नेकेड तस्वीरें देख ली थीं, जिसके चलते वो गुस्से में थी. इसी बात को लेकर उनके बहस हुई और फिर बहस ने हिंसक रूप ले लिया. 

Advertisement
आरोपी महिला (Image: Al Cannon Detention Center)

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया की कि पाउला और उसके पति छुट्टी मनाने के लिए साउथ कैरोलिना जा रहे थे. तभी पाउला को पति के फोन पर 'अश्लील तस्वीरें' दिखीं जिसके बाद उसने पति की पिटाई कर दी. घटना बीते बुधवार की है. 

इस मामले में पाउला बारबोर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अगले दिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. फिलहाल, घरेलू हिंसा के आरोप में उसे अगले साल 15 फरवरी को अदालत में पेश होना होगा. 

Hyderabad: गड्ढे में समा गया पूरा बाजार, कारें भी गिरीं

Advertisement
Advertisement