scorecardresearch
 

'उनके कपड़ों में मेरे जैसे 2 लोग आएंगे,' पति से इतनी छोटी है ये महिला!

एक महिला ने बताया कि उनके पति की लंबाई 6 फीट 5 इंच है. जबकि उनकी खुद की हाइट 4 फीट 10 इंच ही है. उनकी हाइट में डेढ़ फीट का अंतर है. उन्हें कई चीजें एडस्ट करनी पड़ती हैं. महिला, पति के जूते ट्राई करते हुए वो कहती हैं कि ये किसी नाव जैसे लग रहे हैं.

Advertisement
X
अपनी हाइट के कारण सुर्खियों में कपल (Pic- beth_grace_casaurang/Insta)
अपनी हाइट के कारण सुर्खियों में कपल (Pic- beth_grace_casaurang/Insta)

एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी छोटी हाइट की वजह से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया है. असल में महिला की हाइट 4 फीट 10 इंच है, वहीं उनके पति की लंबाई 6 फीट 5 इंच है. महिला ने बताया कि पति और उनकी हाइट में 1.5 फीट का अंतर है जिसकी वजह से उन्हें कई चीजें एडजस्ट करती होती हैं.

Advertisement

बेथानी कासाउरांग और उनके पति वीडियो में साथ दिखाई देते हैं. वीडियो में कभी वे एक दूसरे के जूते ट्राई करते दिखाई देते हैं तो कभी कपड़े. एक वीडियो में बेथानी मजाकिया अंदाज में कहती हैं- डैनी के कपड़ों में तो मुझ जैसे दो लोग फिट हो सकते हैं.

डैनी के जूते ट्राई करते हुए वो कहती हैं कि ये किसी नाव जैसे लग रहे हैं. वहीं, पति की जींस तो उनके पैर से सिर तक आ जाती है. कपल के TikTok पर 90 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके कई वीडियोज को मिलियन में व्यूज मिले हैं. इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 10 हजार से ज्यादा फॉलो करते हैं. 

एक वीडियो में बेथानी दिखाती हैं कि कैसे उन्हें बार-बार कार सीट एडजस्ट करनी पड़ती है. क्योंकि डैनी की हाइट अधिक है और बेथानी की कम, इसलिए वे अपने-अपने हिसाब से सीट को एडजस्ट करते हैं. आमने-सामने बात करने के लिए बेथानी को स्टूल या चेयर लेनी पड़ती है.

Advertisement

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बेथानी कहती हैं- मेरे पति मेरे पूरे जीवन में अब तक मिले सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं. मैं उनकी पत्नी होने पर गर्व महसूस करती हूं और उन्हें अपना जीवन साथी कहने पर सम्मानित महसूस करती हूं.  

बेथानी और डैनी के रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े वीडियोज TikTok पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. कई लोग खुद को उनसे रिलेट कर रहे हैं और अपने-अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. 


 
एक दिन में Elon Musk के बढ़े 8 लाख Twitter Followers

Advertisement
Advertisement