scorecardresearch
 

मैं गलत थी, मान जाओ... पूर्व पति के घर के बाहर महिला का हाइवोल्टेज ड्रामा!

हाल ही में महिला का पति से तलाक हुआ था. तलाक के बाद उसे गलती का एहसास हुआ. ऐसे में वह पूर्व पति के घर के बाहर पहुंच गई और 6 घंटे तक धूप में वहीं खड़ी रही. वह उसे मनाने में जुटी हुई थी.

Advertisement
X
पूर्व पति के घर के बाहर पहुंची महिला (सांकेतिक फोटो- गेटी)
पूर्व पति के घर के बाहर पहुंची महिला (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक महिला अपने पूर्व पति से फिर से शादी करना चाहती है. इसके लिए वह बैनर-पोस्टर लेकर उसके घर के बाहर डट गई. महिला एक दो नहीं बल्कि पूरे 6 घंटे पूर्व पति के घर के बाहर खड़ी रही और शादी की गुहार लगाती रही. उसका वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, मामला चीन के शेडोंग प्रांत का है. जहां की एक महिला का वीडियो चर्चा में है. इसमें वो हाथों में बैनर लेकर एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी दिख रही है. उसके बैनर में लिखा है- पति जी, मैं गलत हूं. अब बस आपसे दोबारा शादी करना चाहती हूं और अपने बच्चे को एक कंप्लीट फैमिली देना चाहती हूं. मैं आपके नीचे आने का इंतजार करूंगी. 

पूर्व पति के घर के बाहर महिला (फोटो- Baidu)

बीते हफ्ते हुई ये घटना चीनी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. बताया गया कि हाल ही में महिला और उसके पूर्व पति का डाइवोर्स केस फाइनल हुआ है. हालांकि, वे पहले से अलग रह रहे हैं. पर अब महिला को अलग होने का अफसोस हो रहा है. ऐसे में उसने पूर्व पति को फिर से शादी करने का प्रपोजल दिया. लेकिन पूर्व पति की ओर से कोई जवाब नहीं आया. 

Advertisement

चिलचिलाती धूप में खड़ी थी महिला

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे चिलचिलाती धूप में महिला अपार्टमेंट के नीचे कार पार्किंग में खड़ी है. उसने अपने हाथों में पोस्टर पकड़ रखा है, जिसमें पूर्व पति से माफी मांगते हुए शादी करने की अपील की गई है. करीब 6 घंटे तक वह ऐसे ही खड़ी रही. बाद में वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. 

धूप में घुटने के बल बैठी महिला

महिला बार-बार पोस्टर को ऊपर उठाकर अपने पूर्व पति का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसका नाम पुकार रही थी. कभी वह घुटने टेक कर चिल्लाती तो कभी हाथ जोड़कर बाहर निकलने की विनती करती. लेकिन वीडियो में पूर्व पति का कोई रिएक्शन नहीं आया. हालांकि, वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. 

एक यूजर ने लिखा- मुझे महिला पर दया आ रही है. दूसरे ने कहा- महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ, अब पति को भी माफ कर देना चाहिए. तीसरे ने लिखा- तलाक के बाद उसी शख्स से शादी, ये चल क्या रहा है? 

 

Advertisement
Advertisement