iPhone Found In Commode: एक महिला उस वक्त खुशी से झूम उठी, जब उसे 10 साल पहले खो चुका महंगा आईफोन (iPhone, Apple) मिल गया. ये आईफोन उसके पति को टॉयलेट के कमोड से मिला. महिला ने आईफोन खोने और फिर 10 साल बाद उसके मिलने की पूरी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मेरीलैंड में रहने वाली इस महिला का नाम बेकी बेकमैन (Becki Beckmann) है. बेकी ने फेसबुक पर बताया कि 2012 में Halloween Party के दौरान उनका iPhone 12 कहीं खो गया था. लाख खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. ऐसे में मायूस होकर उन्होंने iPhone की तलाश बंद कर दी.
10 साल बाद टॉयलेट से निकला मोबाइल
बेकी का आईफोन खोए हुए करीब 10 साल हो गए थे. लेकिन बीते दिनों अचानक से उनके टॉयलेट के कमोड में वो मिल गया. दरअसल, बेकी के पति टॉयलेट गए हुए थे, जब उन्होंने फ्लश किया तो कमोड से कुछ अजीबोगरीब आवाज आई. जैसे कोई चीज टकरा रही हो.
बेकी के पति को लगा शायद कमोड में कोई चीज फंसी है. ऐसे में उन्होंने इसकी जांच करनी की ठानी. जांच में उनके हाथ ऐसी चीज लगी जिसे देखकर वो दंग रह गए. असल में उनके हाथ बेकी का खोया हुआ आईफोन लगा था.
जब ये बात बेकी को पता लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कमोड से आईफोन मिलने की तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए बताया कि यह सालों से टॉयलेट की पाइप में फंसा हुआ था. बेकी का ये फेसबुक पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. सैकड़ों लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं.