एक के बाद एक 5 पुरुषों से शादी करने वाली एक महिला चर्चा में है. महिला ने किसी भी पति से तलाक नहीं लिया और नई शादियां करती गईं. बिना तलाक लिए शादी करने की वजह से महिला का मामला अदालत में पहुंचा और उसे जेल जाना पड़ा.
पांच पति वाली इस महिला का एक बॉयफ्रेंड भी रहा था. बॉयफ्रेंड ने एक इंटरव्यू में महिला से अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. ये मामला ब्रिटेन का है. 43 साल के वेन हार्पर, पांच पुरुषों की पत्नी एमिली हॉर्ने के साथ 18 महीने रिलेशनशिप में रहे. लेकिन वेन का कहना है कि उन्हें पता चला कि एमिली उन्हें धोखा दे रही है. इस पर उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.
एमिली से वेन एक हॉस्पिटल में मिले थे. वेन उस हॉस्पिटल में एक्सीडेंट के बाद भर्ती थे. वहीं एमिली का एक छोटा ऑपरेशन चल रहा था. वेन ने कहा- वह गुड लुकिंग, स्लिम, सेक्सी और इंटेलिजेंट लगी.
वेन को जब पता चला कि एमिली के पहले से पांच पति हैं तब भी उन्होंने एमिली का साथ देने का फैसला किया, तब तक जब तक कि वह लॉयल रहे. लेकिन 18 महीने बाद, वेन को शक हुआ. उन्होंने एमिली पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और फिर उन्हें छोड़ दिया.
एडल्ट मूवीज में काम कर चुकी हैं एमिली
एमिली के साथ रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए वेन ने द सन से बातचीत में कहा- मैंने रिश्ता तोड़ लिया क्योंकि मैंने उसे धोखेबाजी करते हुए पकड़ लिया था. इस रिश्ते का सुखद अंत नहीं हुआ. मेरे पास अब उसकी कोई भी यादें मौजूद नहीं है, कोई फोटो नहीं, कुछ भी नहीं.
एमिली एडल्ट मूवीज में भी काम कर चुकी हैं. पहली मुलाकात के बाद एमिली ने वेन को कहा कि हॉस्पिटल से निकलने के बाद उनके पास रहने के लिए कोई भी जगह नहीं है. तो डिस्चार्ज होने के बाद एमिली, वेन के साथ रहने लगीं.
दो बार कोर्ट पहुंचा मामला
एक से ज्यादा पुरुषों से शादी करने के मामले में साल 2004 में एमिली पहली बार दोषी पाई गई थीं. तब उन्हें 6 महीने की जेल की सजा हुई थी. इसके बाद साल 2009 में एक से ज्यादा शादी करने के मामले में उन्हें दोबारा सजा हुई.
किसी को भी तलाक नहीं दिया
43 साल की एमिली ने 5 पुरुषों से शादियां कीं. उन्होंने किसी को भी तलाक नहीं दिया. एमिली ने 18 साल की उम्र में साल 1996 में पॉल रिग्बी से पहली शादी की थी. लेकिन 3 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे.
3 साल बाद एमिली ने शॉन कनिंघम से शादी कर ली. लेकिन फिर अपने दोस्त साइमन थोरपे के लिए उन्हें भी छोड़ दिया. एमिली ने थोरपे से सगाई कर ली थी. इसके बावजूद इसी बीच एमिली ने क्रिस बैरेट और जेम्स मैथ्यूज से भी शादी कर ली.
एमिली को पहली बार जेल जाने की नौबत तब आई जब वह, मैथ्य के एक दोस्त के साथ रहने लगीं. मैथ्यू ने इसके बारे में पुलिस को बता दिया.
एक से ज्यादा पुरुषों से शादी करने के आरोप में साल 2004 में पहली बार एमिली जेल गईं. वह 6 महीने तक जेल में रहीं. जेल से निकलने के बाद उन्होंने पांचवें पति एशले बेकर से शादी कर ली.