scorecardresearch
 

वाइफ ने कही ऐसी बात... दूसरी पत्नी को घर ले आया पति!

पत्नी की खुशी के लिए पति ने दूसरी महिला के साथ रहना स्वीकार किया. बाद में पति ने दूसरी महिला से भी शादी कर ली. अब एक छत के नीचे तीनों हंसी-खुशी रह रहे हैं. तीनों अपने रिलेशन को Throuple बताते हैं. थ्रपल को अपनी कम्युनिटी के लोगों की आलोचना भी झेलनी पड़ती है.

Advertisement
X
सहमति से पति-पत्नी घर ले आए दूसरी महिला (Image: @amordetrisa)
सहमति से पति-पत्नी घर ले आए दूसरी महिला (Image: @amordetrisa)

एक शख्स अपनी शादीशुदा जिंदगी में दूसरी महिला को ले आया. ये काम उसने पत्नी के कहने पर किया. पत्नी की खुशी के लिए शख्स ने दूसरी महिला के साथ रहना स्वीकार किया. अब एक छत के नीचे तीनों हंसी-खुशी रह रहे हैं. तीनों अपने रिलेशन को Throuple बताते हैं.

Advertisement

दरअसल, 31 साल के डिएगो रोड्रिग्स डी सूजा और 28 साल की सैनी कारेन की मुलाकात 2006 में एक डेटिंग ऐप के माध्यम से हुई थी. तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2009 में शादी कर ली. शादी के सात साल बाद सैनी ने एक बच्चे को जन्म दिया. 

मां बनने के कुछ समय बाद सैनी को पता चला कि वो Bisexual हैं और उन्होंने ये बात पति रोड्रिग्स को बता दी. ऐसे में शादी के 10 साल बाद कपल ने आपसी सहमति से फैसला लिया कि Polyamory Relationship के तहत लाइफ में तीसरे शख्स को लाएंगे. Polyamory रिलेशनशिप का मतलब होता है- आपसी सहमति से एक समय में एक से अधिक पार्टनर के साथ रोमांटिक संबंध रखना. 

तीनों साथ रह रहे हैं (Image: @amordetrisal/)

लेकिन सैनी की मर्जी के मुताबिक, तीसरा शख्स पुरुष नहीं, बल्कि कोई महिला होनी थी. कुछ ही समय में डेटिंग ऐप के जरिए उनकी ये तलाश पूरी हो गई और उनकी मुलाकात 25 साल की कारीना केरले से हुई.

Advertisement

फिर शादीशुदा सैनी और रोड्रिग्स की जिंदगी में केरले की एंट्री हुई और वो उनके साथ ही रहने लगी. बाद में साल रोड्रिग्स ने केरले से भी शादी भी कर ली.

'डेली स्टार' के मुताबिक, ब्राजील में रहने वाले इस Throuple को पहले तो Polyamory Relationship में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन बाद में उन्होंने बातचीत और आपसी तालमेल से सबकुछ सामान्य कर लिया. हालांकि, उनके रिलेटिव आज भी उनके रिलेशनशिप को एकसेप्ट नहीं कर पाए हैं. उन्हें अपनी कम्युनिटी के लोगों की आलोचना भी झेलनी पड़ती है.

Advertisement
Advertisement