scorecardresearch
 

पति के अंतिम संस्कार की कर रही थी तैयारी, तभी पता चली ऐसी सच्चाई कि उड़ गए पत्नी के होश!

मौत की खबर आते ही महिला पति के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गई. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसका पति जिंदा है और दूसरी औरत के साथ रह रहा है. उसने अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाई थी.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर महिला ने शेयर की आपबीती (फोटो- इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर महिला ने शेयर की आपबीती (फोटो- इंस्टाग्राम)

एक महिला को खबर मिली कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. यह पता चलने के बाद महिला पति के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गई. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसका पति जिंदा है और दूसरी औरत के साथ रह रहा है. उसने अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाई थी. सोशल मीडिया पर खुद महिला ने ये कहानी शेयर की है. 

Advertisement

मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. जहां हाल ही में अनीसा रॉसी नाम की महिला ने टिकटॉक पर अपनी आपबीती साझा की. इसमें अनीसा ने बताया कि उसके पति टिम ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई, ताकि वह दूसरी महिला संग रह सके. इस महिला के साथ उसका छह साल से अफेयर चल रहा है. 
 
अनीसा ने कहा- पति कैलिफोर्निया से दूर मेक्सिको में दूसरी महिला संग रह रहा था. जबकि, यहां खबर भेजी गई कि उसने आत्महत्या कर ली है. हम लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे. लेकिन जब सच्चाई पता चली तो हमारे होश उड़ गए.

अलग-अलग रह रहे थे पति-पत्नी 

अनीसा और टिम अलग-अलग रह रहे थे. हाल ही में अनीसा को खबर मिली कि टिम की मौत हो गई है. ऐसे में अनीसा अंतिम संस्कार से जुड़ी प्रक्रियाओं की तैयारी में जुट गई. लेकिन तभी उसे टिकटॉक पर एक अजनबी का मैसेज आया, जिसने उसे जानकारी दी टिम जिंदा है. उसने यह भी बताया कि टिम अपनी मालकिन के साथ रह रहा है. यह जानकर अनीसा हैरान रह गईं. 

Advertisement

अनीसा के माता-पिता को भी फोन पर किसी ने टिम के आत्महत्या करने की बात बताई थी. लेकिन वो सब झूठ था. इस बीच टिम ने एक वीडियो जारी किया और अनीसा के आरोपों का खंडन किया. टिम ने कहा कि मैंने अपनी मौत का नाटक नहीं किया. अनीसा हास्यास्पद बात कर रही है. 
 


UP: थाने के सामने सास-बहू में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement